गूगल ने फिर बेन किये 25 और दी चेतावनी जानिये क्या है ये

नमस्कार दोस्तों आप सभी जानते है की भारत सरकार ने 29 जून 2020 को चीन द्वारा संचालित और प्रोडूसेड 59 मोबाइल एप्लीकेशन को प्रतबंधित कर दिए थे। जिसमे टिकटोक, यूसी और जेंडर जैसे बड़े बड़े एप्लीकेशन भी बेन हो गए हैं। इसी के चलते गूगल प्ले स्टोर ने अब 25 और एप्लीकेशन पर बेन लगा दिया है। इन सभी ऍप को प्राईवीसी और सिक्योरिटी के पक्ष में बेन किया गया है।

और पिछली बार की तरह इस बार भी सभी एप्प्स को बेन होने के बाद गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। गूगल ने बताया एप्प्स में भारी मात्रा में ऐसे विज्ञापन मौजूद थे जो उपयोगकर्ता से उसके निजी डाटा के लिए पर्मिशन मांगते जिससे सिक्योरिटी का खतरा बना रहता था। इससे पहले भी बिना पुष्टी की कुछ ऐसी खबर है की कि भारतीय सेना ने भी 89 एप्प्स पर बेन लगाया हुआ है।

इस बार जिन 25 एप्प्स को बेन किया गया है वो कुछ इस प्रकार है – सुपर वॉलपेपर फ्लैशलाइट, वॉलपेपर लेवल, आईप्लेयर एंड आईवॉलपेपर, पैडोमीटर, पेड़नातेफ, काउंटर लेवल वॉलपेपर, कलर वॉलपेपर्स, वीडियो मेकर, सुपर ब्राइट फ्लैशलाइट, पावरफुल फ्लैशलाइट, सुपर फ्लैशलाइट, सोलिटियर, एक्यूरेट स्कैंकिंग क्यूआर कोड, क्लासिक कार्ड गेम, जंक फाइल क्लीनिंग, सिंथेटिक जेड, कम्पोजिट जेड, फाइल मैनेजर, स्क्रीनशॉट कैप्चर, डेली होरस्कोपे वॉलपेपर, अनिमे लाइव वॉलपेपर, कॉम.टिप्प.फिक्शन, प्लस व्हेदर, आईहैल्थ स्टेप काउंटर और वुक्सिआ रीडर।

तो दोस्तों चेतावनी भी पढ़ते जाइये की यदि आपके मोबाइल में इनमे से कोई एप्प इंस्टाल है तो तुरंत अनइंस्टाल कर दीजिये और किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म के जरिये या किसी भी तरह से इन्हे अपने फ़ोन में इंस्टाल करने की गलती न करे। ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्युकी ज्यादातर गेमिंग, एडिटिंग, और वॉलपेपर एप्प्स है जिन्हे यूज़र्स अपने मनोरंजन के लिए डाउनलोड कर लेते है एवं बाद में अपनी पर्सनल जानकारी खो देने के बाद उनके पास पछताने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *