गुगल लेकर आ रहा है एक ऐसा ऐप जिसकी सहायता से आपको कोरोना -काल में नौकरी ढुढ़ना होगा आसान

गुगल एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ से हम हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं . आपको बता दे कि गुगल भारत में एक ऐसे ऐप को लान्च करने जा रहा हैं जिसकी सहायता से आपको नौकरी ढुढ़ने और उसके लिए अप्लाई करने में बहुत आसानी होगी. गूगल ने इस ऐप का नाम “कोरमो जॉब्स” रखा है. आप इस ऐप कि सहायता से देशभर नौकरी के लिए खाली पदों को खोज सकते हैं।

नौकरी की तलाश में लगे हुए लोगों के लिए साबित होगा मददगार-

अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो ये ऐप आपकी काफी मदद कर सकता है जिस प्रकार गूगल ने बीते वर्ष गूगल पे कि सहायता से रोजगार ढुढ़ रहे लोगों के लिए जॉब पेश किया था . जिसमें गूगल ने घर- घर समान तथा सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों, होटलों,तथा खुदरा उद्योगों में जॉब्स के लिए अवसर को रखा था. लेकिन गूगल अब इसे “कोरमो जॉब्स” के रूप में लायेगा ।

भारत से पहले गूगल यहाँ लान्च कर चुका है “कोरमो जाब्स ” एन्ड्रायड ऐप-

बिके रसेल जो कि गूगल के रीजनल मैनेजर और ( कोरमो जॉब्स) के आपरेटर हैड हैं. उन्होंने कहा कि इस ऐप को 2018 में मुल रूप से बांग्लादेश में लान्च किया गया था और फिर इन्डोनेशिया में इन देशों में “कोरमो जॉब्स” को ब्रांड के रूप मे पेश किया गया था।

इस ऐप कि सहायता से आप 20 लाख से ज्यादा जॉब कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

बिके रसेल ने बताया कि इस ऐप कि सहायता से जोमैटो डुनजो जैसी कम्पनियों ने कुशलता, अनुभव और स्थान विशेष कि आवश्यकता अनुसार कैन्डीडेट को खोजने मे सफलता प्राप्त कि उन्होंने बताया कि इस ऐप पर 20 लाख से ज्यादा सर्टिफाइड जाब कि जानकारी प्राप्त कराई गई थी।

कोरोना जैसी भयावर महामारी के बीच जॉब दिलाने का हैं उद्देश्य-

बिके रसेल ने बताया कि इस एन्ड्रायड ऐप को भारत में लांच करने का मुख्य उद्देश्य कोरोना जैसी महामारी के बीच लोगों को जाब उपलब्ध कराना है जिससे लोग उसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर उसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *