गलत इंजन ऑयल घटा सकता है आपकी कार या बाइक का माइलेज, कैसे करें सही ऑयल की पहचान

1.मिनरल इंजन ऑयल।मिनरल इंजन ऑयल आपका एक प्रकार का प्राकृतिक और नेचुरल ऑइल है अगर आप इसका इस्तेमाल अपने बाइक्स और गाड़ी में करते हैं तो उसकी माइलेज काफी अच्छी हो जाती है और साथ में या आपके गाड़ी और बाइक की स्पीड को भी बढ़ा देता है। इसके अलावा आप के इंजन को ठंडा भी बहुत ज्यादा रखता है और साथ में गर्म की तापमान की मात्रा को नियंत्रित करता है.

जिससे आपका इंतजार काफी दिनों तक अच्छा सर्विस देता है। इसलिए आप ऐसे मिनरल इंजन ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। 2.सेमी-सिंथेटिक ऑयल।सेमी-सिंथेटिक ऑयल जैसा कि नाम से आपको मालूम हो रहा है क्या इंजन ऑयल से काफी अलग होता है और साथ में इसमें रसायनिक पदार्थों की मात्रा अधिक होती है इस प्रकार का ऑयल का इस्तेमाल अगर आप अपने बाइक्स और कारों में करते हैं तो उसकी माइलेज काफी अच्छा रहता है और साथ में उसमें लुब्रिकेशन की समस्या नहीं आती है हालांकि आज थोड़ा सा महंगा बाजारों में आपको मिलेगा।

ऐसे लगाएं पता इसके अलावा बाजार में कुछ और तरह के भी इंजन ऑयल मिलते हैं, जिनकी विस्कोसिटी (चिपचिपाहट) ग्रेड से उनकी परफॉरमेंस के बारे में पता लगाया जा सकता है। कम विस्कोसिटी यानी कि यह पतला होगा और इंजन में तेजी से जगह बना सकता है। वहीं ज्यादा विस्कोसिटी का मतलब है ज्यादा मोटा या भारी, वहीं यह इंजन में धीरे-धीरे जगह बनाएगा। वहीं इसमें इंजन के पुर्जो की सुरक्षा के लिए एक खास सुरक्षा करता है।

मल्टीग्रेड इंजन ऑयल्स। आजकल अधिकांश लोग अपने बाइक और गाड़ियों में मल्टीग्रेड इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं या आपको काफी सस्ता और उच्च गुणवत्ता वाला ऑइल है जो आप के इंजन को सुरक्षित रखता है और साथ में आपके गाड़ी और बाइक की माइलेज को बढ़ाता है इसके अलावा यह इंजन को गर्म होने से भी बचाता है तो आप अपने गाड़ी और बाइकों में मल्टीग्रेड इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चालू कर ले और अपने गाड़ी और बाइक की माइलेज को बढ़ा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *