गंजापन दूर करने के सरल और घरेलु उपचार

उड़द की दाल 

उड़द दाल को उबालें और पीसें। इस को सोते समय कुछ दिनों तक सिर पर लगाने से गंजापन दूर होता है। और धीरे धीरे कुछ दिन बाद थोड़ा फर्क दिखाई देने लगता हैं 

मेथी का प्रयोग

मेथी को पूरी रात भिगोएं और सुबह इसे गाढ़े दही में मिलाएं और अपने बालों की जड़ों में लगाएं। उसके बाद बालों को धो लें, इससे डैंड्रफ और स्कैन में होने वाली कोई भी समस्या दूर हो जाएगी। मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होता है जो बालों की जड़ों को बढ़ावा देता है और बालों के विकास को बढ़ाता है। इसके इस्तेमाल से सूखे और क्षतिग्रस्त बाल भी ठीक हो जाते हैं।

हरा धनिया

हरा धनिया वैसे तो खाने के उपयोग लिया जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की हरा धनिया हमारे हेल्थ के लिए कितना लाभदायक होता हैं इसी हरे धनिये को उस जगह पर लगाने से जहाँ बाल उड़ गए हैं तो बाल उगने में काफी हद तक मदद करता हैं।

मुलैठी

मुलैठी को थोड़ा पीस लें और दूध की थोड़ी मात्रा में मिलकर फिर इसमें केसर का पेस्ट मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे रात को सोते समय सिर में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है। 

केला

दोस्तों केले को एक फल माना जाता हैं और सुबह सुबह केले खाने से हमारे शरीर को बहुत ही फायदा होता है क्योकि केले के अंदर ऐसे गुण होते हैं जो हमारे शरीर को चुस्त और तंदरुस्त बनता हैं तो केले के गूदे को निकालकर नींबू के रस में मिलाकर सिर पर लगाने से बालों की समस्या से आराम मिलता है। 

अनार

दोस्तों अनार को खाने से वैसे तो बहुत लाभ मिलते हैं क्योकि सुबह सुबह निहार मुँह अनार खाने से हमारे शरीर मर खून की मात्रा बढ़ती हैं और शरीर एक दम हष्ट और पुष्ट बनता हैं और कोई बीमारी जल्दी नहीं बनती हैं तो क्या जानते हैं की अनार के पत्तों को पीसकर उस पर लगाने से गंजापन दूर होता है।

प्याज

कच्चे प्याज के इस्तेमाल से बाल लंबे होते हैं प्याज का इस्तेमाल ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करने का काम करता है प्याज में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाव में भी सहायक होते हैं कच्चा प्याज खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्ट होती है प्याज को दो हिस्सों में काटें। रोजाना सिर पर आधा प्याज रगड़ें बाल आने शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *