क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की कौन सी ट्रिक का इस्तेमाल आप करते हैं जो कि फायदेमंद है? जानिए

मैं पिछले 6 सालों से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ पर आज तक कभी भी मैने क्रेडिट कार्ड से सीधे कैश निकाल कर उपयोग नही किया है जिसका कारण इसमें लगने वाला ब्याज है जो सामान्य से बहुत ज्यादा है और जिस दिन से आप पैसा निकालते है यह उसी दिन से लगना शुरू हो जाता है ।

पर कई बार मजबूरी में कैश की जरूरत पड़ जाती है तो मैं इसे पेटीएम वालेट में एड करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता पर अब इस सुविधा के लिए पेटीएम ने कुछ चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है ।

अब जब ऐसी दिक्कत आती है तो मैं अपने एक नजदीकी पहचान के पेट्रोल पंप में जाता हूँ जहां पर उनके POS स्वाइप मशीन में पैसे कटवा कर उनसे कैश ले लेता हूँ वह भी बिना किसी चार्ज के यह तरीका आप भी अपना सकते है पर हो सकता है पेट्रोल पंप वाले मना भी कर सकते है इसलिये किसी पहचान के पेट्रोल पंप में ही जाएं या फिर थोड़ा पेट्रोल भी भरवा लें फिर उसके बाद उनसे कैश मांगे क्योंकि पेट्रोल पंप में दिन भर में बहुत सारा कैश जमा होता है जिसे यह लगभग हर रोज बैंक में जाके जमा करते है तो आपके निवेदन करने से ये मदद वो कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *