क्या सिर के झड़े हुए बालों को दोबारा उगाया जा सकता है?

जी हां झडे हुए बालो को दोबारा उगाया जा सकता है ।आज के समय में लड़कियां बालो में तेल लगाना कम पसंद करती हैं। क्यूंकि तेल लगाने से चिपकू चिपकू लगता है। बाल खुले खुले नहीं रहते। आज कल ज्यादातर लड़कियां खुले बाल रखती हैं जिसके कारण तेल नहीं लगती। ये कुछ मुख्य कारण हैं पहले की तुलना में अब ज्यादा बाल झडने का।

लेकिन अभी भी हम कुछ उपाय करके बालो का झडना रोक सकते हैं। मेरे द्वारा बताए गए कुछ उपाय अपनाकर आप इसे बंद कर सकते हैं। में आपको उपाय बताने के साथ साथ इसके कारण भी बता रही हूं ताकि आप आगे से सावधानी रखे।

१.सबसे पहला कारण हमारा खान पान अच्छा ना नहीं होना हैं । इससे हमारे बालों को पर्याप्त न्यूट्रीशियन मिल पाता ।जिसके कारण वे कमजोर होकर टूटने लग जाते है। अतः खाने में अच्छा भोजन खाए।

२.बालों को आवश्यक्ता से अधिक धोना भी बालों को कमजोर बना देते हैं। अतः हफ़्ते में सिर्फ दो बार बालों को धोएं। बाल धोने के लिए सिर्फ एक शंपू का प्रयोग करे।

३.गीले बालों को ना बंधे । इससे बाल टूटने की संभावना ज्यादा रहती हैं। गीले बालों को तौलिए या हाथ से झ्टके भी नहीं। इससे बाल कमजोर पड जाते हैं।

४.बाल बनाते समय जल्दबाजी नहीं करे। इससे बालों की जड़ों पर जोर पड़ता है । जिससे वे टूट जाते हैं । हमेशा निचले सिरे से बाल बनाना शुरू करे और धीरे धीरे उपर तक जाए।

५.बालों में तेल मालिश नहीं होने से भी बाल कमजोर हो जाते हैं। जैसे पोेधे को बढ़ने के लिए पानी की आवश्यकता होती है वैसे ही बालों को बढ़ने के लिए मालिश की जरूरत होती है। इसके लिए हफ़्ते में दो बार तेल से मालिश जरूर करे।

६.इसके लिए आप किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर यदि आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं तो प्याज का तेल उत्तम रहता है। प्याज हमारे बालों को पोषण पहुंचकर उसे टूटने से रोकता है।

७.बालों को कसकर बांधने से भी बाल टूटते हैं। कसकर बांधने से बालों पर जोर पड़ता है जिससे वे टूट जाते हैं। अतः बलों कों हल्के से बांधे । अनावश्यक जोर नहीं डाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *