क्या रेलवे में MBA छात्रों के लिए भी कोई job होती है ? जानिए

रेल में एम बी ए के छात्रों के लिए कोई नौकरी नहीं होती है यहां इस बात को समझना जरूरी है की रेलवे कोई कंपनी नहीं है जैसे एनटीपीसी या आइओसी सरकारी कंपनियां है रेल उस तरह से नहीं है बल्कि रेल भारत सरकार का ही एक अंग है।

  • सरकार या व्यापार ?

रेल को इन दोनों में सामंजस्य बिठाना पड़ता है ताकि आम आदमी हेतु यातायात सस्ते दरों पर उपलब्ध हो जैसे लागत से अत्यंत कम दर पर उपनगरीय टिकट या महीना का टिकट(MST) या वेंडर टिकट और पचासियों तरह के कन्सेशन यात्री भाड़ा क्षेत्र में (एक साल में नुकसान ₹40,000 करोड़  या नमक, फ़र्टिलाइज़र आदि लागत से कम माल ढुलाई क्षेत्र में – कोई MBA क्या इसकी इजाजत देगा ? 

Image result for क्या रेलवे में MBA छात्रों के लिए भी कोई job होती है ? जानिए

लेकिन ये जनकल्याण है – जो सरकार का क्षेत्र है – वेलफेयर स्टेट की जिम्मेवारी। इसलिए MBA हेतु नौकरी आरक्षित करने का कोई औचित्य ही नहीं है। हालाँकि इसके बावजूद काफी लोग MBA करते हैं। मेरा ही बैचमेट IIM /कोलकाता से MBA करके भी रेल में कार्यरत है और जो काम मैं कर रहा हूँ वही कर रहा है – यांत्रिक इंजीनियरिंग ।

हाँ, कॉस्ट अकाउंटेंट हेतु कुछ पद लेखा विभाग में जरूर हैं, जहाँ वे जूनियर कॉस्ट अकाउंटेंट बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *