क्या मोबाइल में स्क्रीन गार्ड लगाने से वास्तव में स्क्रीन की सुरक्षा होती है या ये बस डर का बाजार है? जानिए सच

आप जब भी नया मोबाइल लेते है, तो स्क्रीन गार्ड जरूर लगाते है, तो क्या सच मे ये मोबाइल की स्क्रीन को सुरक्षित रखता है.

  • आप पहले देखिए आप कौनसा स्क्रीन गार्ड लगा रहे हैं.
  • स्क्रीन गार्ड tempered ग्लास का हो. नॉर्मल प्लास्टिक या साधे ग्लास का ना हो.
  • अगर आपका फोन curve है. तो ग्लास भी curve edges का होना चाहिए.
  • ग्लास 3d curved होना चाहिए ताकि पूरे मोबाइल स्क्रीन को कवर करे.

अगर यह बातों का आप ध्यान देंगे तो आपके मोबाइल की स्क्रीन की सुरक्षा होगी. लेकिन कुछ बड़ा हादसा हो, या फिर आपका फोन काफी उंचाई से गिरे तो कोई भी गारंटी नहीं लेगा के मोबाइल स्क्रीन ना टूटे.

स्क्रीन गार्ड क्यु लगाने चाहिए.?

अच्छे कंपनी के स्क्रीन लगाने चाहिए ताकि अगर आपका फोन साधरण ऊँचाई से गिरे तो आपके मोबाइल की स्क्रीन बच जाए.. इसमे आपके मोबाइल की स्क्रीन बचने कि 70 से 80 प्रतिशत संभावना रहती है.

आपने देखे होंगे आजकल सभी फोन टच स्क्रीन के आते हैं, जिसमें आजकल तो हर मोबाइल के डिस्प्ले infinity superamoled रहते है.. जो कि ज्यादा महंगे होते है. मोबाइल के कीमत से 70 प्रतिशत कीमत के तो बस डिस्प्ले आते है..ऐसे में अगर आप अच्छा 700 या 800 रुपये का स्क्रीन गार्ड मोबाइल पे लगाते है., तो 7000 से 8000 का या उससे उपर का डिस्प्ले बचने की संभावना बढ़ जाती है. मोबाइल के स्क्रीन पे स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद स्क्रीन को साफ करना है, या आजकल ये Corona के चलते अपने मोबाइल स्क्रीन से virus या bacteria कैसे हटाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *