क्या केले का पेड़ अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में केवल एक बार ही फल देता है? जानिए

साधारण ढंग से उगाए हुए केले के पेड़ अपने जीवन काल में एक बार ही फल देते हैं उसके बाद यह बेकार हो जाते हैं। अतः उनको उखाड़ दिया जाता है। इनके नए पौधे अपने आप ही निकलते रहते हैं जो कि फल देते रहते हैं।

कोलकाता में प्लांट टिश्यू कल्चर की मदद से एक नया प्रयोग किया जा रहा है जिसके अनुसार एक केले का पेड़ अब तीन बार फल देगा। इस प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है। गोपीबल्लभपुर नाम की जगह पर इसकी खेती की जा रही है। इस प्रयोग के सफल होने पर अन्य राज्यों में भी इसका इस्तेमाल होगा।

इस तकनीक में पौधों के सेल और टिश्यू को एक साथ रखकर तकनीक की मदद से नया पौधा उगाते हैं और इस पौधे की क्लोन भी तैयार करते हैं। इस प्रक्रिया को माइक्रोप्रपगेशन कहते हैं ।यह केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *