क्या आप क्रेडिट कार्ड के जंजाल में फंसे हैं तथा आप किस तरह से इससे बाहर निकले?

मेरे पास मेरे सेविंग्स एकाउंट के एगैनस्ट 30000 रू की क्रेडिट का कार्ड जिसका मैं अत्यधिक सावधानी के साथ सदुपयोग करता हूं।

मेरा कार्ड बैंक स्कीम से ही आजीवन फ्री रैन्ट कार्ड है जिसका 45 दिन तक पैसा इस्तेमाल करने पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है।

मैने अपने खाते में क्रेडिट कार्ड पर लोन का भुगतान करने के लिए ऑटो डेबिट ऑप्शन चुना हुआ है और इस कारण से बिल की due date पर लोन की ऱाशि से बचत खाता स्वत: ही डेबिट हो जाता है।ऑन लाइन शॉपिंग के समय अधिकांशत: फ्री ईएमआई ऑप्शन चुनता हूं, इससे सैलिंग कम्पनी ही ईएमआई का ब्याज भरती है।

इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड का तो भाई मैं तो बहुत फायदा उठाता हूं।अब तक मैंने अनेक वर्षों केवल नाममात्र का ही ब्याज दिया होगा।इमरजैंसी में मेरे यह कई बार काम आया है।हालांकि लोन की रकम थोड़ी है किंतु फिर भी जरूरत में इतनी भी रकम प्रयोग करने को मिल जाए,तो भी पर्याप्त होती है।

लेकिन फिर वही बात जब आप लोन ले रहें है,तब भुगतान सम्बंधी सावधानी व ब्याज,किराए का हिसाब तो लगाना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *