क्या आप कुछ ऐसे नुस्खे बता सकते हो जिससे बालों की रूसी खत्म हो जाए?

1- बेकिंग सोडा

दो चम्मच बेकिंग सोडा में आपको उतना ही पानी मिलाना है ! और इसे जेल का रूप दे देना है ! अब बेकिंग सोडा के जेल को आपको अपने सिरों में 15 मिनट तक लगा कर रखना है ! और फिर इसके बाद इसे साफ पानी से धो देना है ! इससे बालों की रूसी ठीक हो जाती है !

2- सिरका

पानी के अंदर सिरका मिलाकर सिर को अच्छी तरीके से धोएं ! और लगभग इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार अवश्य करें ! इससे भी डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है !

3- बेसन

आपको नींबू में थोड़ी सी मात्रा में बेसन और दही को मिलाकर लेप बनाना है ! और इस लेप को आप को अपने सिर में लगाना है और करीब आधे घंटे बाद इसे धो देना है !

4- लहसुन

लहसुन को पीसकर इसके अंदर नींबू के रस का डालना है ! और आपके इस पेस्ट को सिर में लगाना है, इससे भी रूसी से छुटकारा मिल जाता है !

5- नींबू

बालों को धोने से पहले केवल नींबू के रस को इसे सिर में लगाएं ! और लगभग 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को धो लें !

6- माउथ वास

बालों को शैंपू से धोने के बाद आपको इसे किसी माउथ वास के जरिए ! अपने सिर की त्वचा में हल्के हाथों से मसाज करनी है ! और फिर 5 से 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो देना है !

7- नारियल तेल

नारियल के तेल में आप थोड़ा सा कपूर मिलाकर इसका एक मिश्रण तैयार कर लें ! और फिर इसे अपने बालों में हफ्ते में कम से कम 3 बार अवश्य लगाएं !

8- सतरीठा

सतरीठा आपने तो इसका नाम सुना होगा ! और इससे बालों को धोने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है !

9- आंवले का रस

कम से कम आपको 5 चम्मच पीते हुए आंवले को रात भर एक कप पानी में भिगोकर रख देना है ! और सुबह इसी पानी से अपने बालों को धोना है, इससे भी डैंड्रफ से छुटकारा प्राप्त होता है !

10- चुकंदर

यदि आप चाहें तो चुकंदर के पत्ते को पानी में उबालकर इसके उबले हुए पानी के साथ अपने बालों को धो सकते हैं ! और इस विधि से भी डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है !

11- दही

सप्ताह में दो बार कम से कम दही के साथ अपने बालों को धोना चाहिए ! इससे बालों में डैंड्रफ खत्म होते हैं ! और बालों में शाइनिंग आने के साथ साथ बालों की रंगत बनी रहती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *