क्या आप ऐसे रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं जो सबको बताना चाहते हैं? जानिए

Fact 1:

GYM ka Full form

क्या आपको जिम का फुल फॉर्म पता है? तो जिम का फुल फॉर्म होता है जिम्नेशियम(Gymnasium) मतलब एक ऐसा रूम या बिल्डिंग जहां पर जिमनास्टिक तथा शारीरिक कसरत के चीजों को रखा जाए। कई यो का यह मानना है कि जिम का फुल फॉर्म होता है जिमनास्टिक लेकिन यह गलत है। जिम का फुल फॉर्म होता है जिम्नेशियम।

Fact 2: 2003 में Coca-Cola कंपनी के एक Employee को कंपनी से निकाल दिया गया क्यूंकि वो कंपनी के अंदर Pepsi पी रहा था।

Fact 3: अमेरिका का जितना जनसंख्या हैं उससे ज्यादा fake प्रोफाइल Facebook मे मौजूद हैं।

Fact 4: इतिहास का सबसे लंबा TV advertisement 14 घंटे का था।

Fact 5: चॉकलेट एक कुत्ते के लिए जानलेवा हैं क्यूंकि चॉकलेट मे theobromine नाम का पद्धार्थ रहता हैं जो कुत्ते के दिल और स्नायुतंत्र को खराब करता हैं।

Fact 6: एक चिटी हर 12 घंटे मे सिर्फ 8 मिनिट रेस्ट लेती हैं।

Fact 7: Ostrich नाम का जो पक्षी होता हैं उसका आँख उसके दिमाग से भी ज्यादा बड़ा होता हैं।

Fact 8: एक Octopus के शरीर मे 3 दिल, 9 दिमाग होता हैं और उसके खून का रंग ब्लू होता हैं।

Fact 9:एक बिच्छु अपने साँस को 6 दिनों तक पानी के अंदर रोक कर रख सकता हैं।

Fact 10: सेब तो हम सभी ने खाया हैं पर सेब की इतने सारे प्रकार हैं के अगर आप हर एक को खाएंगे तो आपको 20 साल लगेंगे हर एक को टैस्ट करने मे।

Fact 11: इस दुनिया का 20% oxygen सिर्फ amazon जंगल से आता हैं क्यूंकि वो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल हैं।

Fact 12: हम अपने आप को गुदगुदी नहीं कर सकते इसका कारण हैं जब आप अपने आप को गुदगुदी करते हो तो आपका दिमाग जान जाता और वो आपके फिलिंग को इग्नोर कर देता हैं।

Fact 13: अगर आप एक Pencil से सीधा लकीर खींचते जाओ तो जब तक वो पेंसिल खत्म होगा वो 56km का रास्ता तय कर चुका होगा।

Fact 14: पूरी दुनिया मे जितना भी पैसा हैं उसमे से सिर्फ 8% पैसा काग़ज़ के रूप मे हैं बाकी का पैसा डिजिटल रूप मे मौजूद हैं।

Fact 15: एक सूअर के लिए आसमान की तरफ देखना नामुमकिन हैं।

Fact 16:

डॉक्टर के खराब Handwriting के चलते हर साल करीब 7000 लोग मरते हैं क्यूंकि खराब Handwriting के चलते लोग गलत दबाई खरीदते हैं।

Fact 17:

ब्लू whale का दिल इतना बड़ा होता हैं कि आप उसके एक सुरंग से अंदर जाकर दूसरे से बाहर आ सकते हो।

Fact 18: शहद ही एक ऐसा खाने का पदार्थ हैं जो कभी खराब नहीं होता।

Fact 19: ऑरेंज जो रंग हैं उसे पहले yee-o-ler-eed कहा जाता था। जिसका मतलब हैं लाल और पीले रंग का मिश्रण पर जबसे एक फल का नाम Orange रखा गया और वो yee-o-ler-eed से मिलता था तब से उस रंग को ऑरेंज कहां जाने लगा।

Fact20:University of Lowa में यह बात पता चली कि अगर आपका लीवर किसी

कारण 75% खराब हो जाए या फिर काट

दिया जाए तो वह फिर से खुद को

पहले जैसा

ठीक कर लेगा और वह भी 1 महीने के अंदर।

Fact 21: रिसर्च के मुताबिक जितने भी दिन है उनमें से सोमवार(Monday) को लोगों को सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आता है।

Fact 22:

हमारे सौरमंडल(Solar System) में जितने भी ग्रह है वह सब एंटी क्लॉक वाइज मतलब घड़ी के काँटे के विपरीत घूमते हैं लेकिन केवल शुक्र एकमात्र ग्रह है जो क्लॉक वाइज घूमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *