कौन से ऐसे देश हैं जहां की ट्रिप भारत में सैर से भी सस्ती है?

विदेश घूमने की इच्छा हर किसी की होती है लेकिन महंगा होने की वजह से लोगों को अपने शौक से समझौता करना पड़ता है. हालांकि, ऐसी भी कई जगहें हैं जहां भारतीय करेंसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से ये आपके बजट में आसानी से आ जाती हैं. इन जगहों पर आप कम पैसों में अपने सारे शौक आसानी से पूरे कर सकते हैं.

इन 9 देशों में भारतीय करेंसी की कीमत ज्यादा, सस्ते में करें विदेश की ट्रिप

आइए जानते हैं विदेश की इन जगहों के बारे में.

नेपाल- अगर आपके पास समय और पैसे दोनों कम हैं तो भी आप नेपाल की ट्रिप पर आसानी से जा सकते हैं. नेपाल भारत का पड़ोसी है और यहां से नेपाल के लिए कई बस सेवाएं भी चलती हैं. यहां 1 रुपए का एक्सचेंज रेट 1.60 नेपाली रुपया है. यहां खूबसूरत पहाड़ियां, मंदिर और मठ हर किसी को आकर्षित करते हैं. यहां आप जी भरकर अपने बजट में शॉपिंग कर सकते हैं.

श्रीलंका- कई लोगों का कहना है कि भारत में केरल की ट्रिप श्रीलंका की तुलना में ज्यादा महंगी है. यहां 1 रुपया 2.30 श्रीलंकाई रुपये के बराबर है. यहां आप सस्ते में दोगुना मजा कर सकते हैं. अगर आप श्रीलंका की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो एला जाना ना भूलें. ये जगह हर टूरिस्ट की पहली पसंद है.

वियतनाम- भारत के लिए सस्ते देशों की लिस्ट में वियतनाम का भी नाम है. यहां 1 रुपये की कीमत 334.68 वियतनामी दोंग है. यहां आकर आप अपनी मनपसंद की खूब शॉपिंग कर सकते हैं.

जापान- अगर आप जापान के खूबसूरत नजारों को देखने के इच्छुक हैं तो आप अपना ये शौक जरूर पूरा कर सकते हैं. यहां 1 रूपये की कीमत 1.60 जापानी येन है. जापान की ट्रिप भी आप सस्ते में प्लान कर सकते हैं.

हंगरी- कई लोग यूरोप को बहुत महंगा मानते हैं जबकि ऐसा नहीं है. यहां कि कुछ जगहें ऐसी हैं जिसका खर्च आप आसानी से उठा सकते हैं. अगर आप कम बजट में यूरोप की यात्रा करना चाहते हैं तो हंगरी की टिकट जरूर बुक कराएं. यहां 1 रुपए की कीमत 4.12 हंगेरियन फ़ोरिंट है. आप कम पैसों में यहां आराम से घूम सकते हैं.

इंडोनेशिया- 1 इंडोनेशियाई रुपिया 0.0048 भारतीय रुपये के बराबर है. लॉन्ग ट्रिप पर जाने वालों के लिए इंडोनेशिया एक पसंदीदा जगह है. आपको भारत से भी सस्ती और अच्छी चीजें इंडोनेशिया में मिल जाएंगी. बाली के खूबसूरत नजारे और बीच किसी को भी अपनी तरफ खींच लेते हैं.

कोस्टारिका- नेचर लवर्स के लिए कोस्टा रिका जाना किसी सपने से कम नहीं लेकिन आप ये सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं. ये जगह इतनी सस्ती है कि यहां का ट्रिप प्लान करने के लिए आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है. यहां 1 रुपये की कीमत 8.26 कोस्टा रिकन कोलोन है. यहां रेनफॉरेस्ट घूमने का शौक आप आसानी से पूरा कर सकते हैं.

कंबोडिया- घूमने के लिहाज से कंबोडिया से ज्यादा सुविधाजनक और सस्ती जगह कोई और नहीं हो सकती. यहां आप कई तरह के एडवेंचर भी कर सकते हैं. यहां 1 रुपये की कीमत 60 कम्बोडियन रिएल है. कम कीमत में आप कंबोडिया की एक आलीशान ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

मंगोलिया- एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए मंगोलिया एक ड्रीम डेस्टिनेशन है. मंगोलिया की संस्कृति ऐसी है कि हर कोई वहां जाने के बाद दीवाना हो जाता है. मंगोलिया इतना ज्यादा किफायती है कि आप इसका ट्रिप कई बार कर सकते हैं. यहां 1 रुपये की कीमत 35.5 मंगोलियन टगरिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *