कौन सी गाड़िया रिसेल वेल्यू में बिक जाती है ?

1.इनोवा

टोयोटा के साथ ये सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह है. रीसेल वैल्यू के मामले में सबसे आगे है।

2. मारुति वैगन R

वैगन R सबसे ज्यादा सक्सेसफुल गाड़ी है. 5 लाख से कम कीमत वाली गाड़ियों में wagon R एक अच्छा ऑप्शन है. इसका कैबिन काफी बड़ा है और इसे मेंटेन करने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.

3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की हाई रिसेल वैल्यू है. स्विफ्ट एक तो ब्रैंड दूसरा कम्फर्टेबल जगह, तीसरा पावरफुल इंजन । इसे बेचने और खरीदने वाले दोनों को फायदा रहता है.

4. स्विफ्ट डिजायर

मारुति की ही डिजायर गाड़ी भी बेहतरीन रिसेल वैल्यू देती है। सबसे ज्यादा कंफर्ट व सामान रखने के लिए स्पेस अधिक रहता है। उन लोगों के लिए बेहतर रहती है, जिन्हें गाड़ी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना है।

5. ह्युंडई i10

ह्युंडई की i10 गाड़ी भी अपने इंजन और आसान ड्राइविंग के कारण जानी जाती है। इसकी भी resale value अधिक है।

इन सब गाड़ियों के मॉडल अगर change नहीं होते हैं तो resale value high रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *