कौन-कौन सी चीजें किसी के मांगने पर भी नहीं देनी चाहिए?

अगर हम किसी व्‍यक्ति की चीजें इस्‍तेमाल करते है तो उसकी सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा भी अपने साथ लेकर आती हैं। वस्तुस्त्र में बताया गया है की व्‍यक्ति को इन 8 वस्‍तुओं को किसी को नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए…

शाम के समय प्‍याज और लहसुन नही देना चाहिए

किसी व्‍यक्ति को शाम के समय प्‍याज-लहसुन देना या किसी से लेना दोनों ही अशुभ माने गए हैं। ऐसा करने से आपके घर की बरकत चली जाती है और आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है।

अपना रुमाल किसी को न दे न किसी का ले

ऐसा हमेशा देखा गया है कि ध्‍यान दिए बिना लोग ए‍क-दूसरे का रूमाल भी प्रयोग करने लगते हैं। ऐसा करने से उन दोनों के बीच तनाव पैदा हो सकता है। वहीं पैसों के नुकसान को भी झेलना पड़ सकता है।

किसी को उधारी न दे

सूर्यास्‍त के बाद कोई व्‍यक्ति यदि आपसे धन मांगे तो भूलकर भी उसे उधार न दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज हो जाती हैं।

दूसरे का गहना न करे प्रयोग

खास तौर पर महिलाओं के साथ कि वे अपनी पोशाक से मैच करते हुए गहने दूसरे के पहनने से परहेज नहीं करतीं। वास्‍तु में इसे अशुभ माना गया है। ऐसा करने से न सिर्फ आपका स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है बल्कि दूसरे ग्रहदशा आपको भी प्रभावित कर सकती है।

शाम के समय न दे किसी को नमक

अगर सूर्यास्‍त के बाद कोई आपसे नमक मांगने आए तो सभ्‍य भाषा में इनकार करने में ही भलाई है। नमक उधार देने में आपके घर की बरकत भी चली जाएगी।

दूसरे का पेन न रखे अपने पास

हम अक्‍सर दूसरों से पेन मांगकर प्रयोग करने लगते हैं और वापस करना भूल जाते हैं। वास्‍तु के मुताबिक अगर किसी दूसरे का पेन लेकर इस्‍तेमाल करने के बाद न लौटाया जाए तो पैसों की तंगी का कारण बन सकता है। साथ ही इससे आपके मान सम्‍मान को भी ठेस पहुंच सकती है।

दुसरो का घड़ी न पहनें

दूसरों की घड़ी पहनने से उस व्‍यक्ति की एनर्जी का असर हम पर भी पड़ सकता है। यहां तक कि असफलता और दुर्भाग्‍य का भी सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *