कौनसे देश आगामी 40 वर्षो में लुप्त हो जाएंगे? जानिए सच

एक सनसनीखेज इंटरनेट वीडियो ने आशंका जताई है ब्रिटेन और अमरीका अगले 20 वर्षो में सांस्कृतिक विभाजन व् आज़ादी के संघर्षों के कारण समाप्त हो सकते है

4000 वर्षो से अस्तित्व में रहे देश, जिसकी सूची जिसमे चीन भी शामिल है, अगले कुछ दशकों में लुप्त(Disappear) हो सकते है

यह है ऐसे 10 देशो की सूची जो अगले 20 वर्षो में दुनिया के नक़्शे से गायब हो सकते है

  1. स्पेन

स्पेन जो पिछले 600 वर्षो से एकीकृत देश रहा है अब गंभीर वित्तीय संकट और पृथकतावादी आंदोलन के कारण पतन के कगार पर खड़ा है Basque और Catalonia के क्षेत्र, जिसमे स्पेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर बार्सिलोना है, मेड्रिड की केंद्रीय सरकार से ज्यादा स्वायत्तता चाहते है और अंततः स्वायत्त राज्य की मांग कर रहे है

लेकिन हाल के कुछ वर्षो में बास्क की आज़ादी की लड़ाई में संलग्न आतंकवादी संगठन ETA 2011 में समर्पण के लिए तैयार है

स्पेन एक बेहद भयानक आर्थिक मंडी का सामना कर रहा है जिसकी वजह से चौथाई युवा aabadi के पास कोई नौकरी नहीं है और कई लोग बेहद गरीबी की हालत में है

  1. नार्थ कोरिया

एक खबर के अनुसार निर्दयी तानाशाह किम जोंग अगले दो दशकों में अपनी शक्तियों को खो देगा क्योंकि तकनीक की मदद से इस देश को लगातार पीछे धकेला जा रहा है

यह दावा किया जा रहा है कि उत्तरी कोरिया में 21वी सदी में बने रहने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है इसके परिणाम स्वरुप इनको अपना व्यापार चीन और पश्चिम देशो से खोलना पड़ेगा इस वजह से किम का शासन बना नहीं रह पायेगा

  1. बेल्जियम

बेल्जियम एक और ऐसा देश है जिसका नागरिको के संजातीय विभाजन के कारण एकीकृत रहना मुश्किल है

इस देश के नागरिक देश के दो विभिन्न क्षेत्रो फ्लाण्डर्स और वॉलोनिया जहा पर संस्कृति और भाषाएँ अलग अलग है वर्ष 2013 में बेल्जियम 589 दिनों तक बगैर सर्कार के रहा क्योंकि विरोधी राजनेता गठबंधन के लिए तैयार नहीं थे अगले 20 वर्षो में बेल्जियम दो देशो, यूरोप फ्लाण्डर्स और वॉलोनिया में विभाजित हो सकता है

  1. चीन

इस वीडियो में लेखक स्वीकार करता है कि चीन जोकि ईशा पूर्व 2070 वर्ष से एकीकृत है का इस सूची में होना चौका देता है

लेकिन चीन में गंभीर पर्यावरण समस्याएं है जिसमे खतरनाक कोहरा और जहरीले हद तक दूषित पानी के कारण वामपंथी सरकार के खिलाफ विद्रोह हो सकता है

चीन की आधी नदिया इतनी ज्यादा प्रदूषित है कि उनका पानी शोधन के बाद भी इस्तमाल के लायक नहीं है विश्व बैंक के अनुसार हर वर्ष 250,000 लोग कोहरे कि वजह से मर जाते है

चीन में पृथकतावादी आंदोलन का कोई इतिहास नहीं है इसलिए चीन का विभाजन कि वजह क्या होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है लेखक के अनुसार दुनिया कि सबसे बड़ी और शक्तिशाली सेना के बावजूद चीन में कुछ ऐसी गहराई वाली समस्या है जिनका समाधान निकलना चाहिए जिससे कि यह 21वी सदी में एकीकृत रह सके

  1. इराक

इस वीडियो के अनुसार इराक पहले ही विभाजित हो चूका है जो शायद दोबारा एक नहीं हो सकता है ISIS के आतंकवादी इसके पश्चिमी हिस्से को और कूर्द उत्तरी हिस्से को नियंत्रण करते है और केवल दक्षिण इराक में सरकार का नियंत्रण है जिसे विश्व समुदाय मान्यता देता है लेखक को विश्वास है कि इराक जनजातीय हिसाब से तीन भागो में विभाजित होगा इसको विभाजन से रोकने के लिए शिया, सुन्नी, और कूर्द को एकसाथ मिलकर रहना होगा जिनको सद्दाम हुसैन ने सेना के बल पर इकठ्ठा रखा था मगर अब यह नामुमकिन लगता है

  1. लीबिया

लीबिया इराक की तरह कृतिम रूप से एकीकृत था इटली का पूर्व साम्राजय लीबिया को तानाशाह गदाफी ने बलपूर्वक एकीकृत रखा था जब डेविड कैमरून ने गद्दाफी को पद से हटाने का निर्णय किया तो वहा पर गृहयुद्ध छिड़ गया

उत्तर अफ़्रीकी देश अब बिखर रहा है जातीय संघर्ष इसको तीन देशो में विभाजित करने में संलग्न है दूसरा गृहयुद्ध वर्तमान में जारी है यह लगभग निश्चित है कि लीबिया इस संघर्ष को नहीं झेल पायेगा

  1. द इस्लामिक स्टेट

यह इस सूची की सबसे विवादित नाम है क्योंकि इस्लामिक स्टेट नाम का कोई भी मान्यता प्राप्त देश नहीं है

लेखक के अनुसार जिहादियों से लड़ने वाले दुश्मनो की संख्या लगातार बढ़ रही है जो ज़मीन और हवाई दोनों तरफ से हमले कर रहे है इसलिए खलीफा राज का काबिज होने की संभावना नहीं के बराबर है

इस्लामिक स्टेट को जीवित रहने के लिए अपने दुश्मनो को परास्त करना होगा या फिर इराक, कुरदितान, और सीरिया सरकार,सऊदी अरब, ईरान और अमरीका के गठबंधन सेना के साथ शांति संधि करनी पड़ेगी अन्यथा उसका बचाव हमेशा खतरे में रहेगा

  1. यूनाइटेड किंगडम

पिछले वर्षो में स्कॉटलैंड की आज़ादी का आंदोलन और वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में राष्ट्रीय आंदोलन यूके के एकीकृत भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगते है

स्कॉटलैंड जिसने 55% वोट एकीकृत यूके के लिए किया जबकि 45% वोट इसके विरुद्ध पड़ा, ऐसा लगता है कि आने वाले समय में आज़ादी कि लड़ाई और जोर पकड़ सकती है

वेल्स और उत्तरी आयरलैंड, जिनकी अपनी खुद कि संसद है, के आंदोलन भी पूरी आज़ादी कि मांग की तरफ जा सकते है अगर इन क्षेत्रो को स्वायत्ता मिल गयी तो यूनाइटेड किंगडम भी बिखर सकता है

  1. यूनाइटेड स्टेट्स

दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अगले 20 वर्षो में टूट सकता है क्योंकि उत्तर और दक्षिण के राज्यों के बीच बढ़ती दीवारे इसका कारण हो सकता है अलास्का और टेक्सास ऐसे दो राज्य है जो अमरीका को छोड़ सकते है और इसके बाद अन्य राज्य भी इसमें हिस्सा ले सकते है अगर गहराई तक पैठ बना चुके राजनितिक और सांस्कृतिक विवादों का समुचित हल नहीं निकाला गया तो कुछ राज्य अमरीका से अलग हो सकते है

  1. मालदीव्स

वैज्ञानिको ने बहुत पहले चेतावनी दी है कि यह सुन्दर द्वीप, जो अंग्रेजो का पसंददीदा पर्यटन स्थल है, समुद्र में डूब जाएगा क्योंकि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण समुद्र का स्तर लगातार बढ़ रहा है

इस मुस्लिम बहुल देश के पूर्व राष्ट्रपति ने दक्षिण एशिया में जमीन खरीदने की कोशिश भी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *