कोरोना Vaccine लगने के बाद बुखार क्यों आता है? जानिए कारण

कोरोना का टीका लगने के बाद लोगों को बुखार, मिचली, बदन दर्द व चक्कर आ रहा है। विशेषज्ञ इन लक्षणों को कोरोना के विरुद्ध शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी के लिहाज से बहुत बढ़िया मान रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि टीका लगने के बाद बुखार चढ़ने का मतलब शरीर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका बेहतर काम कर रहा है। जो टीका के प्रभावकारी होने की तरफ इशारा करता है। अगर टीका लगने के बाद इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो इससे घबरायें नहीं बल्कि इससे टीका के काम करने की शुरुआती लक्षण मानें।

एईएफआई टीम में शामिल सदस्यों को मिल रही इन लक्षणों की जानकारी
स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जेएलएनएमसीएच में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम एईएफआई यानी एडवर्स इवेंट्स फालोइंग इम्यूनाइजेशन का गठन किया गया। इनका काम भागलपुर, मुंगेर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज जिले के कोरोना टीका लगवाने वाले लाभुकों को टीका लगने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करना है। इन्हीं टीम के पास इन जिलों से करीब 1300 टीका लगवाने वाले लोगों के पास फोन आये।

एईएफआई टीम जेएलएनएमसीएच के वरीय सदस्य डॉ. हेमशंकर शर्मा कहते हैं कि टीका लगने के बाद उनके पास कई चिकित्सक से लेकर नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के फोन आये। ज्यादातर लोगों ने टीका लगने के बाद टीका लगे स्थान पर दर्द, बुखार, टीका लगे स्थान पर रेडनेस यानी लालीपन, खुजली, दाहिने भुजा में कमजोरी, बांह के ऊपरी हिस्से में कड़ापन, बदन दर्द, कमजोरी, चकत्ता पड़ना व सिर दर्द होने की परेशानी बतायी। ये लक्षण टीका का शरीर में जाकर बेहतर ढंग से काम करने की तरफ इशारा करता है। अगर ये लक्षण मिल रहे हैं तो इसे घबरायें नहीं बल्कि इनका सामना करें।

जेएलएनएमसीएच के न्यूरो सर्जन डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि वैक्सीन लगने पर हमारे शरीर में एंटीबॉडी बनने लगती है। एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया में बुखार व बदन दर्द होना सामान्य है। ये लक्षण बताते हैं कि टीका अपना काम बेहतर ढंग से कर रहा है।

कोरोना का टीका लगने पर बुखार आने का मतलब है कि टीका असरदार है। उसने शरीर के अंदर अपना काम करना शुरू कर दिया है। इसलिए बुखार, मिचली, बदन दर्द की शिकायत आम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *