कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, लेकिन एक दिन में मिले 5928 नए मरीज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश देश का पहला
राज्य बन गया है, जहां सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ
हैं। इतना ही नहीं एक दिन में पांच लाख से ज्यादा टीकाकरण
का रिकॉर्ड भी यूपी के नाम दर्ज हुआ है।

पांच अप्रैल को यूपी
में 5,01599 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यह अपने आप
में एक रिकॉर्ड है। कोविन पोर्टल पर भी यूपी पहले नंबर पर
है। दूसरे और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र और राजस्थान है। अपर
मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी
देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी
से किया जा रहा है। अभी तक 60,47,808 लोगों को कोविड
वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है।

जबकि 11,25,255 लोगों
को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। 5 अप्रैल को प्रदेश में 5
लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई।
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा
है। प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई।
इनमें से 5928 लोग संक्रमित मिले।

लखनऊ के बाद प्रयागराज,
वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
मौजूदा समय में प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार
को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1188 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *