For the liberation of Corona, the Collector of Ujjain planted liquor to Mataji

कोरोना मुक्ति के लिए उज्जैन कलेक्टर ने माताजी को लगाई मदिरा की धार

उज्जैन : इतिहास में पहली बार कोरोना से मुक्ति के लिए कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी मनोज सिंह ने शनिवार को अष्टमी के अवसर पर 24 खंबा स्थित महालया एवं महामाया माता जी का नगर शासकीय पूजन करते हुए कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की तथा मदिरा की धार लगाई।

जनकल्याण की भावना से यह पूजा का आयोजन हुआ शनिवार की सुबह 8 बजे माता मंदिर पर ढोल नगाड़े की थाप जन गूंजी तो वातावरण धर्ममय हो गया। माता रानी के जयकारों से उज्जैन गुंजायमान ही उठा। लॉक डाउन के बाद अनलॉक-1 में यह पहला अवसर था कि इस तरह का धर्मिक कार्यक्रम सामुहिक तोर पर जनकल्याण की भावना से।

गौरतलब है कि सम्राट वीर विक्रमादित्य राजा के कार्यकाल से ही शासकीय नगर पूजा की परंपरा चली आ रही है। यही नहीं जब जब देश में प्रदेश में और शहर में किसी प्रकार की लाइलाज महामारी आती है तो नगर पूजा की जाती है और माता रानी के सम्मुख प्रार्थना कर बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए सामुहिक प्रार्थना कर पूजन किया जाता है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *