कोरोना : जिओ सिम वालों के लिये खुशखबरी, जारी किया कोरोना चेक करने का टूल

कोरोना : जिओ सिम वालों के लिये खुशखबरी, जारी किया कोरोना चेक करने का टूल

कोरोना वायरस बहुत ही भयानक रूप ले चुका है । सबके मन में इसकी दहशत व्याप्त हो गयी है । सरकार ने इसकी गम्भीरता को देखते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिये लॉकडाउन कर दिया है । रिलायंस जिओ ने कोरोना के लिये एक बहुत ही काम का फीचर शुरू किया है ।

अगर आप जिओ का सिम इस्तेमाल करते हैं तो मॉय जियो ऐप में जाइये । बाईं तरफ सबसे ऊपर मेनू में जाइये । यहां सबसे ऊपर कोरोनावायरस – इन्फो & टूल्स का ऑप्शन मिलेगा । इसपर क्लिक कीजिये । अब सिमटम चेकर, टेस्ट सेंटर्स, स्टैटिक्स, फैक और हेल्पलाइन ये पांच ऑप्शन मिलेगा ।

सिम्टम चेकर में आप अपनी सारी डिटेल डालकर इसकी गम्भीरता और सुझाव जान सकते हैं । लेकिन इसके लिये आपको सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी । टेस्ट सेंटर्स में आप देश के सभी कोरोना टेस्ट सेंटर जान सकते हैं । स्टैटिक्स में आप देश, प्रदेश और विश्व में कोरोना मरीजों और मृतकों की संख्या जान सकते हैं ।

फैक में आप कोरोना के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं । हेल्पलाइन में आप कोरोना के सभी हेल्पलाइन नम्बर जान सकते हैं । अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और आपके मोबाइल में मॉय जिओ ऐप नहीं है तो प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *