कैसे पहचानें कि हमारा समय अच्छा चल रहा है?

1- सुबह उठने के बाद अच्छी चाय, काफ़ी, ज्यूस, पीने का दिल करे, और नया तरह का हैल्थी नाश्ता करने का दिल करे, और यह सब आपको मिले.

२- कसरत, योग, प्राणायाम करने का रूटीन मन से हो.

३- काम करने का मन करे चाहे ख़ुद का व्यापार हो या नौकरी हो, कमाई हो और अच्छी तनख़्वाह हो.

४- दोपहर को अच्छा घर का खाना मिले.

५- शाम को सही समय घर पहुँचे, और घर में ख़ुशी का माहौल हो.

६- संगीत सुनने तथा हँसी मज़ाक़ का मन हमेशा रहे.

७- शाम को अच्छा खाना मिले.

८- सही समय पर बिना प्रयास किये, अच्छी नींद आये, और पूरी रात आये.

९- छुट्टी का दिन परिवार एवं मित्रों के साथ अच्छा गुज़रे.

१०- प्रतिवर्ष, २ बार १५-१५ दिन की छुट्टियाँ मनाने का मौक़ा मिले.

११- ख़ुद का घर हो, छोटा हो या बड़ा.

१२- आय के हिसाब से एक वाहन हो.

१३- बच्चे अच्छी पढ़ाई करे और शान्त प्रकृति के हो.

१४- घर में सब स्वस्थ हो.

१५- आपके वयोवृद्ध माता पिता, तथा आपके भाई बहिन, सब जीवन में अच्छी स्थिति में हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *