कुमार संगकारा ने टेस्ट मैचों में कितने दोहरे शतक लगाऐ है? जानिए

कुमार संगकारा का टेस्ट मैच में डेब्यू २० जुलाई २००० में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गल्ले इंटरनेशनल स्टेडियम में हुवा था। टेस्ट मैच में कुमार संगकारा ने १३४ सामने खेले है। कुमार संगकारा ने टेस्ट मैच में १२४०० रन्स बनाये है टेस्ट मैच में उनका बल्लेबाजी का एवरेज ५७.१४ है। और स्ट्राइक रेट ५४.१९ है। उनके नाम पे टेस्ट मैच में ३८ शतक और ५२ अर्ध शतक है। टेस्ट मैच में संगकारा ने २०० रन्स का स्कोर ११ बार बनया है। टेस्ट मैच में उनका हाई स्कोर ३१९ है।

२००१ में इंडिया के खिलाफ १०५* की गाले (श्रीलंका) के स्टेडियम पे बनाया था। ऐसे हे उनका टेस्ट करिअर आगे चलता रहा। कुमार संगकारा ने सभी टीम के सामने शतक बनाये है कुमार संगकारा ने आपने करिअर का लास्ट मैच इंडिया के खिलाफ २० ऑगस्ट २०१५ पी सारा ओवल पे खेला था। उसके बाद उन्होने टेस्ट मैच से सन्यास ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *