किस देश महिला क्रिकेटर ने बिना रन दिए 6 विकेट झटक लिए था

नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने सोमवार को बिना कोई रन दिए छह विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया.

Anjali Chand

  • अंजली- T20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड- 6/0
  • दीपक चाहर- पुरुष T20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड- 6/7

नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने सोमवार को बिना कोई रन दिए छह विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया. उन्होंने पोखरा (काठमांडू) में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन किया. अंजली टी-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में हासिल कर लिया.

Maldives: 16/10 at 10.1 overs
Nepal: 17/0 at 0.5 overs
Nepal won Maldives by 10 wickets with 115 balls remaining.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *