“किसी की नज़र लगना” क्या होता है? जानिए

एक बार हमारे सामने से एक रोड रोलर जा रहा था जिसके पीछे लिखा था बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला इस वाक्य को पढकर मेरे साथ मेरा मौसरा भाई भी खूब हंसा उसने कहा कि इसे क्या नजर लगेगी यदि कोई इससे टकरा गया तो उसका बेडागर्क अवश्य हो जायेगा। आप भली भांति जानते हैं कि रोड रोलर जब सडक पर जा रहा हो तो उसकी स्पीड कितनी होती है हम जब हँसते हुए उस वाक्य को आनंद ले रहे थे उसी समय हमारे साथ रोड पर चल रहे एक बजुर्ग ने हमें चेताया कि ” बेटा हँसने वाली बात नहीं है नजर तो पत्थर को फाड देती है”

मैने उस समय नासमझी मे उस बजुर्ग से इस का अर्थ पुछा तब चलते चलते उस बजुर्ग ने बताया कि बेटा जिस किसी का भी वह रोड रोलर है वह उसके घर मे कमाई का साधन है यदि इस रोड रोलर के कारण उस परिवार का रहन गुजर ठीक चल रहा हो और उसके किसी जानने वाले की नजर लग जाये तो यह अच्छा भला चलता चलता खराब हो जायेगा या इस से किसी को कोई दुर्घटना ही हो जाये तो कानूनी वाद विवादों मे थाने मे खडा खडा ही गल जायेगा।

मुझे उनकी बात बडी हैरतभरी लगी मैंने यह बात का जिक्र अपने पिता जी से किया उन्होंने भी उस बजुर्ग की बात का समर्थन किया।

आज आयु के इस पडाव मे जब मेरी आयू पचास से ऊपर हो चली है मुझे वह बात अच्छी तरह से समझ मे आ गई है कि नजर लगने से सब ठीक ठाक चलता हुआ भी बर्बाद हो जाता है।

जबकि वैज्ञानिक दृष्टि से ऐसा सोचना एक मूर्खतापूर्ण विचार लगता है। परंतु यह भी सत्य है कि नजर लगने की अवधारणा भारत मे ही नहीं विश्व के अनेकों देशों मे मानी जाती है बस, तौर तरीकें बदलते हैं।

भारत में नजर दूर करने के लिए गले मे काला धागा पहनना या काला टीका लगाना और नई इमारत बनने पर एक छोटे घडे के नीचले हिस्से पर विशेष काली भूतइया आकृति बना कर मकान की पहली मंजिल पर टाँगना या घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल को टाँगना , दुकानों या व्यवसायिक संस्थानो के मुख्य द्वार पर सात मिर्च के साथ नींबू टाँगना आदि टोटके प्रयोग मे लाये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *