कितने समय के बाद मोबाइल की बैटरी खराब होना शुरु करती है? जानिए

मोबाइल की बैटरी मोबाइल का एक बहोत ही महत्वपूर्ण भाग है ,मोबाइल में लगनेवाली इलेक्ट्रिक उर्जा को स्टोर रखने का कम बैटरी करती है .बैटरी को हमेशा चार्ज कर के रखना पड़ता है ,ताकि मोबाइल चालू रहे.

तो बार बार चार्ज होनेवाली बैटरी कुछ समय बाद खराब तो होनी है , तो जानते है बैटरी का जीवनकाल कितना होता है?

बैटरी का जीवनकाल लगभग एक साल का होता है , या १००० बार चार्जिंग का होता है .उसके बाद बैटरी की कर्यश्मता कम होती जाती है ..या बैटरी बिच में फुल जाती है.

उसके बाद बैटरी को बार बार चार्जिंग करना पड़ता है.

आजकल तो बैटरी सभी फ़ोन में अंदर ही फिक्स्ड आती है , तो ऐसे में अगर बैटरी फुल जाती है , तो आपको समज नहीं आएगा तो ऐसे में अगर बैटरी बार बार चार्ज करनी पद रही है ,ज्यादा बैकअप नहीं दे रही है ,और एक साल हो गया हो ,तो बैटरी सर्विस सेण्टर जाके बदलवा दीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *