कहानी पाइथन सांप और सोफी की दोस्ती

यह कहानी है अमेरिका में रहने वाली सोफ़ी की ,सोफ़ी को जानवरों से बड़ा लगाव था खास कर के सांपों से, उसे सांपों के साथ रहना उनके साथ टाइम बिताना काफी अच्छा लगता था, सोफी के माता-पिता भी कुछ नहीं बोलते थे, उन्हें सोफी के सांपों से लगाव से कोई भी प्रॉब्लम नहीं थी, सोफी को सांपों में पाईथन सांप काफी पसंद था, सोफी ने इस बारे में अपने माता-पिता से बात की वो एक पाइथन सांप को पालेगी, सोफी के माता-पिता भी तैयार हो गए और उन्होंने एक पाइथन सांप लाकर सोफ़ी को दे दिया , फिर सोफी सांप के साथ अच्छे से रहने लगी, सांप को काफी प्यार करती थी वह खाना पीना सारा कुछ उसी के साथ ही करती थी, रात को पाइथन भी उसी के साथ ही सोता था,

सब कुछ काफी बढ़िया चल रहा था, सोफी पाइथन को काफी मानती भी थी, एक दिन अचानक से पाइथन ने खाना पीना छोड़ दिया, सोफी ने उसके सारे फेवरेट खाने चूहा ,शुगर सब कुछ लाकर दिया उसे लेकिन उसने कुछ भी नहीं खाया सोफी काफी परेशान हो गई और यह बात उसने अपने माता-पिता को बताई , फिर सोफ़ी के माता-पिता ने उसे सलाह दी कि वह किसी अच्छे डॉक्टर से मिले, फिर सोफी जानवरों के डॉक्टर के पास गई डॉक्टर ने सारा कुछ पूछा सोफ़ी से कि इसने कब से खाना छोड़ा , सोफी ने बताया कि यह करीब चार-पांच दिनों से नहीं खा रहा है,

डॉक्टर ने पूछा कि यह कहां सोता है, सोफी ने बताया कि वह उसी के साथ सोता है , डॉक्टर ने पूछा कि यह किस तरह से सोता है , सोफी ने बताया कि पहले यह बिल्कुल ही सिमट कर सोता था लेकिन आजकल चार-पांच दिनों से यह बिल्कुल लंबा होकर सो रहा है, डॉक्टर ने जो सोफ़ी को बताया वह बिल्कुल ही होश उड़ाने वाला था, डॉक्टर ने सोफ़ी को बताया कि यह पाइथन सांप है और यह जब भी कोई बड़ा शिकार करने वाला होता है तो यह खाना पीना छोड़ देता है और शिकार का मेजरमेंट कर कर रखता है.

यानी कि उसे नाप कर रखता है ताकि उसे पता लग जाए कि वह उस शिकार को खाकर पचा पाएगा या नहीं, सोफी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह डॉक्टर उसे यह सब क्यों बता रहा है , फिर डॉक्टर ने उसे बताया यह आपका फालतू साँप जिसने खाना पीना छोड़ दिया है यह दरअसल आपको खाने की तैयारी में है इसी वजह से वह लंबा होकर आप की लंबाई का अनुमान लगा चुका है, और 1 से 2 दिन में यह आपको खा लेगा, यह सब सुनकर सोफ़ी काफी परेशान हो गई और रोने लगी, फिर जाकर डॉक्टर ने उसे समझाया कि यही इनका नेचर है हर जानवर प्यार को नहीं समझ पाता है ।

सीख :- हर कोई आपके प्यार को नहीं समझता , जिसका जैसा नेचर होता है वो कभी भी नहीं बदलेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *