कनाडा की ठंड में जो साल में सात महीने रहती है लोग रह लेते हैं परन्तु जब वही लोग भारत आते हैं यहां की ठंड को सहन नहीं कर पाते हैं ऐसा क्यों है?

आपने बहुत सही समय पर मुझसे यह प्रश्र पूछा है।अभी 20दिन पहले ही मेरी भतीजी कनाडा शिफ्ट हुई है और वह वहां से हमें लगातार अपडेट दें रही कि आज तापमान –16है फिर –20हो गया आदि आदि।पर जहां माइनस में तापमान जा रहा है ,बाहर हम वीडियो काल में बर्फ गिरते देख रहे हैं वहीं वह केवल एक सूती वस्त्र पहने हुए हैं। उसकी बेटी तो चड्डी में ही दिखती है।?

कारण यह है कि वहां घर के बाहर चाहें कितनी भी ठंड पड़े घर के अंदर का तापमान 25°,26° ही रहता है। क्योंकि जैसे हम गर्मी में एसी चलाते हैं वे लोग हीटर का प्रयोग करते हैं। उनके घर सेन्ट्रली हीटिड होते हैं। हमने अक्सर हाॅलिवुड मूवीज़ में भी देखा। है कि घर में घुसते ही सबसे पहले लोग अपने मोटे मोटे कोट उतारते हैं।

हमारे यहां की तरह दो तीन लेयर में भी गर्म कपड़े पहनने से वहां की ठंड सहन नहीं होती यदि हम घर से बाहर हैं। जबकि वहां मिलने वाला एक कोट ही वहां की ठंड को रोकने के लिए काफी है। पर जब वही लोग यहां आते हैं तो यहां के घर तो सेन्ट्रली हीटिड नहीं होते हैं इसलिए उन्हें भी हमारी तरह यहां ठंड लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *