कनवेयन्स डीड क्या है? जानिए

कन्वेंस (conveyance) से तात्पर्य उस कृति से है जिसके द्वारा हम किसी चल-अचल संपत्ति का नाम या खिताब, स्वामित्व, अधिकार या उसमें निहित स्वार्थ को एक व्यक्ति या कृतिम व्यक्ति (जैसे कंपनी ट्रस्ट) से दूसरे व्यक्ति या कृतिम व्यक्ति के पक्ष में स्थानांतरण किया जाता है ।

और विलेख (deed) से मतलब स्थानांतरण से उत्पन्न उस लिखित दस्तावेज से है जिस पर अनुबंध कर्ता, क्रेता, विक्रेता (पार्टियां जो समझौते में शामिल हो रही हैं) और गवाहान आदि के हस्ताक्षर रहते हैं और वो इस तरह से अस्तित्व में आता है की कानून वैद्य हो (जैसे कि उस पर उचित स्टैम्प लगाना, रजिस्ट्रेशन हेतु उचित अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करना आदि) ।

हम अक्सर सेल डीड की जगह कन्वेंस डीड और कन्वेंस डीड की जगह सेलडीड का इस्तेमाल कर देते हैं मगर यह गलत है क्योंकि हर सेल डीड कन्वेंस डीड तो हो सकती है मगर हर कन्वेंस डीड सेल डीड नहीं होती ।

जैसे कि उपहार विलेख(gift deed), बंधक विलेख(mortgage deed), लीज विलेख(lease deed) या पार्टनरशिप विलेख (partnership deed) आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *