कंप्यूटर की ऐसी कौन सी शॉर्टकट-की है, जिसका इस्तेमाल हम हमेशा करते हैं, चाहे हम कितनी ही हड़बड़ी में क्यों नहीं हों?

Ctrl+A सभी आइटम को सेलेक्ट करने के लिए

Ctrl+B किसी फॉन्ट्स को बोल्ड यानि गहरा करने के लिए

Ctrl+C आइटम्स को कॉपी करने के लिए

Ctrl+D फाइल्स को डिलीट या किसी वेबसाइट को बुकमार्क करने के लिए

Ctrl+E किसी फाइल को एक्स्प्लोर यानि सर्च करने के लिए

Ctrl+F वेबसाइट या फोल्डर में किसी वर्ड या फ़ाइल को फाइण्ड करने के लिए

Ctrl+H ब्राउज़र में किसी की काली करतूतें यानी हिस्ट्री जानने के लिए

Ctrl+I किसी भी फॉण्ट को इटैलिक बनाने के लिए

Ctrl+J ब्राउज़र में डाउनलोड फाइल्स को देखने के लिए

Ctrl+L फाइल की लोकेशन बताने के लिए

Ctrl+N ब्राउज़र में नया पेज खोलने के लिए

Ctrl+O फाइल्स को डायरेक्टली ओपन करने के लिए

Ctrl+P फाइल को प्रिंट करने के लिए

Ctrl+R पेज या फोल्डर को रिफ्रेश करने के लिए

Ctrl+S किसी वेबपेज या इमेज या फाइल्स को सेव करने के लिए

Ctrl+T ब्राउज़र में नयी टैब ओपन करने के लिए

Ctrl+U फॉन्ट्स के निचे अंडरलाइन करने के लिए

Ctrl+V कॉपी किये आइटम्स को पेस्ट करने के लिए

Ctrl+W नयी टैब को वापस बंद करने के लिए

Ctrl+X किसी आइटम को कट यानि मूव करने के लिए

Ctrl+Y कार्य को Redo करने के लिए

Ctrl+Z कार्य लो Undo करने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *