ATM cards will be closed after banks, Reserve Bank has issued information

ऑनलाइन शॉपिंग अमृत या जहर,आपके लिए समझना बहुत जरूरी,जाने

ऑनलाइन शॉपिंग,इसमें कस्टमर को कहीं जाने की जरूरत नहीं,बल्कि सामान की डिलीवरी उसके घर पर होती है,लोग इस सुविधा का लाभ बहुत उठा रहे है,पर जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते है, उसी प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग के यदि फायदे है तो कुछ नुकसान भी है, तो सबसे पहले हम इसके फायदे के बारे में जानते हैं।

सबसे बड़ा फायदा तो यह है,ऑनलाइन शॉपिंग काफी सुविधाजनक होती है,क्योंकि इसमें सिर्फ आपको अपने फोन के माध्यम से अपना सामान बुक करना है,और उसको घर पर प्राप्त करना है, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं बुक करने की कुछ ही दिन में आपको सामान घर पर प्राप्त हो जाएगा,साथ ही मेरे दूसरा फायदे की बात करें तो यहां पर कॉन्पिटिशन चलता रहता है,जिससे आपको सामान काफी डिस्काउंट रेट पर मिल जाता है।

अधिकतर ऑफर त्योहार के टाइम पर आते हैं,जिसका फायदा कस्टमर को ही होता है,साथ ही यहां आपको प्रोडक्ट की कई प्रकार वैरायटी देखने को मिल जाती है,जिससे जो आपके काम की चीज है उसको चुनने में आसानी होती है,इसके अलावा कई लोग अपनी पुरानी वस्तुएं बेचने के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम का यूज़ करते हैं,और कई बार कुछ चीजें मार्केट में नहीं मिलती वह भी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

इस प्रकार कुछ फायदे ऑनलाइन शॉपिंग पर होते हैं साथ ही कुछ नुकसान में ऑनलाइन शॉपिंग में उठाने पड़ते हैं जैसे कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में शिपिंग चार्ज ज्यादा लगा लेते हैं,जिससे कि प्रोडक्ट की कास्ट बढ़ जाती है और हमें प्रोडक्ट की कीमत से ज्यादा पैसे चुकाना पड़ता है,दूसरा नुकसान यह है कि ऑनलाइन शॉपिंग मैं प्रोडक्ट की इमेज देखने को मिलती है क्वालिटी का अंदाज इमेज देखकर नहीं लगा पाते है,जिससे कभी-कभी अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट हम तक नहीं पहुंच पाता।

अब सबसे बड़ा नुकसान तो यह है के ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरनेट का यूज होता है वह वेबसाइट के जरिए प्रोडक्ट बुक किया जाता है तो कहीं फेक वेबसाइट भी मार्केट में होती हैजो सामान की कीमत कम बताती है और कस्टमर को अपनी और आकर्षित करती है,जिससे कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग में धोखे का शिकार हो जाता है,इसलिए आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो रजिस्टर्ड वेबसाइट से ही परचेसिंग करे, कई बार सामान बुक करने के बाद भी कई दिनों तक सामान डिलीवरी नहीं होती तो यह भी एक डिसएडवांटेज है।

ऑनलाइन शॉपिंग से यदि सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह हुआ है दुकानदारों को,क्योंकि कस्टमर उनके द्वारा दिए हुए प्रोडक्ट की तुलना ऑनलाइन मिलने वाले प्रोडक्ट के रेट से करते हैं,जिससे उन्हें अपना सामान भी कम रेट पर बेचना पड़ता है,तो इस प्रकार हम ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान के बारे में जान सकते हैं,आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय फेक वेबसाइट से सतर्क रहें,आप सतर्क रहेंगे सावधान रहेंगे तो आर्थिक नुकसान से ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बचे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *