ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका पसीना गुलाबी रंग का होता है? जानिए इसके बारे में

दरियाई घोड़ा या जलीय घोड़ा (Hippopotamus) है, जिसका पसीना गुलाबी रंग का होता है .दरियाई घोड़े की चमड़ी खूब सख्त होती है ! पारंपरिक विधियों से उसे कमाने के लिए छह वर्ष लगता है ! ठीक प्रकार से तैयार किए जाने पर वह 2 इंच मोटी और चट्टान की तरह मजबूत हो जाती है ! हीरा चमकाने में उसका उपयोग होता है !

इतना ही वहीं इनके दूध का रंग भी गुलाबी होता है, लेकिन वो सफेंद ही होता है बस दरियाई घोड़े की त्वचा में स्वेद ग्रंथियां नहीं पाई जाती, बल्कि इसके जगह पर म्यूकस ग्रंथि पाई जाती हैं, जिनसे एक तैलीय पदार्थ निकलता रहता है ! जिसे हम गुलाबी पसीना कहते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *