ऐसा कौनसा रोग है,जो व्यक्ति को तड़पा तड़पा कर मृत्यु प्रदान करता है? जानिए

वैसे भी हर एक रोग में शारिरीक दर्द और व्याधी तो होती है पर इतना तडपा तडपा के मरने कि कोई आवश्यकता नही। लेकिन पाँच रोग ऐसे है जिसमें लोग तड़प तड़प के मरते हैं।

1)एक स्वस्थ शरीर के और नैसर्गिक म्रृत्यू के बजाय जो लोग आत्महत्या करते है सिर्फ वही जानते हैं कि तडपना क्या होता है। जान तो जल्दी नहीं जाती पर मरते भी जल्दी नही। इन दोनो के बिच जो कुछ भी है वो सिर्फ़ तडपना ही तडपना है।

2)ऐसे रोग जिनको इंसान ने खुद उन्हें अपनी गलतियों के कारण आमंत्रित किया है, जैसे बिडी, सिगारेट, दारू के कारण टीबी, फेफडो का फेल होना ,उसमे अन्दर ही अन्दर खुन बहना, मुंह से बाहर निकलना, इन रोगो में लोग नरक यातनाए भोगते है। यकिन नहीं हो तो बस किसी टीबी के मरीज के पास जाकर उसे पूछो कि खासी के दौरान उसे कैसा लगता है। कैसर और एड्स वालों का भी यही हाल है।

3)अपघात या हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति जो मरा तो नहीं हैं लेकिन आधा शरीर टूटफूटके मोत के दरवाजे पे खडा हैं। बस तडपना क्या होता है उससे अच्छा कोई नहीं जाता।

4)प्रेमरोग।

इसमे इंसान जिता भी तडफ तडप कर और मरता है तो मरता भी ऐसा ही है।

5) किसी ने इतनी मेहनत से लिखा और अपवोट नहीं मिला तो जब लिखनेवाला जब जब अपवोट चेक करणे जाता है और खाली हाथ लौटता है, सिर्फ उसे ही मालूम है, कि वो तब तब कितना तड़प तड़प के मरते लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *