एयर कंडीशनर (एसी) से लगातार निकलनेवाले पानी का हम क्या सदुपयोग कर सकते हैं? जानिए

AC, कमरे की गर्म हवा को कूलिंग ट्यूब्स के ऊपर से गुजार कर ठंडा करता है, और इस प्रक्रिया में गर्म हवा में जो नमी होती है उसे वो ठंडा करके पानी मे बदल देता है!

तो यदि, ठंडा किया जाने वाले कमरे में हवा साफ नही थी, उसमे नुकसान देह कण/पदार्थ घुले हुए थे (जो कि बहुत ही कम स्थिति में होता है), तो AC से निकला पानी नुकसान देह हो सकता है!

पर हाँ, उस पानी मे जरूरी मिनरल्स नही होते हैं तो ऐसे पानी को पीने में इस्तेमाल ना करें तो बढ़िया होगा!

पौधों में डालने के लिए, पौछे, कपड़े धोने, फर्श या वाहन धोने, बर्तन धोने में जरूर काम मे ले सकते हैं! और भी कुछ नही, तो नाली में छोड़ने की बजाय, मिट्टी में जाने दें, जिससे वो पानी भूमि में जा कर भू-जल में जुड़ जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *