एटीएम मशीन में ‘error code 60’ आने पर क्या करें? जानिए

हर एटीएम कार्ड, खाताधारक को विविध सुविधाये प्रदान करता है।

इनमेसे एक महत्त्वपूर्ण सुविधा ये है की खाताधारक एक दिनमे अपने बँक खाते से कितने पैसे निकाल सकता है। इसिको एक दिनमे अधिकतम पैसे निकालनेकीं मर्यादा (withdrawal limit) कहा जाता है।

खातेमे कितने पैसे है, इसका इस मर्यादा (लिमिट) से कोई ताल्लूक नही होता।

मान लिजीए की आपके कार्ड की रोजाना पैसे निकालनेकीं मर्यादा ₹.25,000 है।

अगर, एक दिनमे आपने पहलेही ₹.25000 एटीएम के जरिये निकाले है, तो इसका मतलब ये हुवा की आपने एक दिनमे पैसे निकालनेकी अधिकतम मर्यादा को छुआ है और ऊस दिन आप अधिक पैसे नही निकाल सकते।

इसके बावजुद भी अगर आपने पैसे निकालनेकी कोशीष की तो एटीएम स्क्रीनपर यह 60 एरर कोड दिखाया जायेगा।

अगर आपने पहलेही ₹.20,000 निकाले है और आप दुबारा ₹.6000 निकालनेकीं कोशीष कर रहे हो, तो भी आपको यह एरर कोड दिखाई देगा। ऐसी स्थितिमे आपको दुबारा कार्ड डालकर ₹.5000 तक के पैसे निकालने होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *