एक लाख रुपये से सस्ती Bajaj Pulsar NS125 भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसके धांसू फीचर्स

बजाज पल्सर NS125 भारत में लॉन्च हो गया है। बजाज ऑटो (बजाज ऑटो) ने भारतीय बाजार में अपनी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये रखी है। यह 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की पहली बाइक है, जो एनएस या नेकेड स्पोर्ट रेंज में लॉन्च हुई है। बता दें कि कंपनी अपने NS लाइनअप में NS200 और NS160 की पहले से ही बिक्री कर रही है। इस बाइक को विशेष कर युवाओं को ध्यान में रख कर बानाया गया है।

डिजाइन की बात करें, तो इसमें बहुत अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इस बाइक में अभी भी सामने की तरफ सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन देखने को मिलती है। वहीं, इसके साइड में शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक के रियर में, सिग्नेचर ट्विन-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके बॉडी पर हाई ग्लॉस मैटेलिक पेंट दिया गया है। बजाज पल्सर NS125 भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इनमें पेवर ग्रे, बीच ब्लू, फेरी ऑरेंज और बर्न रेड शामिल हैं।

बजाज पल्सर NS125 के पॉवर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पॉवर के लिए 124.45 सीसी का बस्ट 6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

बजाज पल्सर NS125 का वजन 144 किलोग्राम है। इसकी ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके सीएनसी में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

बजाज पल्सर NS125 का भारतीय बाजार में KTM 125 ड्यूक से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

बजाज CT110X

इससे पहले बजाज ऑटो ने हाल ही में टूनी न्यू बजाज CT110X को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। बता दें कि CT पोर्टफोलियो में CT110X इसका टॉप और वेरिएंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *