एक दिवसीय मैच को 60 से 50 ओवर का करने का क्या कारण था?

क्रिकेट में हमेशा से ही सुधार होते रहे हैं । पहले टैस्ट मैच असीमित दिनों के होते थे । एक मैच तो नौ दिन तक चला था । उसके बाद टैस्ट मैच छः दिन के हो गए जिसमें पांच दिन खेल होता था । तीन दिन के खेल के बाद एक दिन रैस्ट डे होता था । फिर रैस्ट डे खत्म कर दिया गया ।

पहले टैस्ट मैच में एक ओवर आठ गेंद का होता था फिर छः गेंद का हो गया । इसी प्रकार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले 60–60 ओवर खेले जाते थे ।

एक दिन में 120 ओवर थोड़ा मुश्किल काम था अतः 50–50 ओवर कर दिये गए । फिर एकदिवसीय मैच दिन रात के खेले जाने लगे । उसके बाद 20–20 ओवर का एक और फारमेट आ गया । अब तीन तरह के फारमेट हो गए हैं । कोरोना वायरस के कारण इसमें और भी परिवर्तन हो सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *