एक छोटी सी नौकरी के लिए भी सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश कौन सा है? जानिए

एक बार एजुकेशन पूरी करने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये होता है की कौन सी जॉब करे और कहा जॉब करे , लेकिन जॉब की इतनी ज्यादा महामारी है, की अच्छे -अच्छे डिग्री धारको को भी निम्न स्तर का जॉब करना पड़ता है।

और वही कुछ ऐसे देश है दुनिया मे जहा ना जॉब की कमी है और ना ही सैलरी की,

तो आज इस अर्तिक्ले मे हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे देश जहा पर मजदूरों को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है, तो आइये जानते है

Switzerland

Highest Salary Paying Countries: स्विट्जरलैंड एक ऐसा देश है जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है यह देश घड़ी चॉकलेट और बर्फ से ढकी सुंदर वादियों के लिए जाना जाता है, इन सबके अलावा इस देश में केमिकल मशीन और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को एक्सपोर्ट किया जाता है,

साथ ही साथ यह बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां जैसे की nestle, novartis, credit और swiss जैसी कंपनियों का मैन्युफैक्चरिंग हब है, इस देश की सबसे विचित्र बात यह है कि यहां पर हर साल राष्ट्रपति को बदल दिया जाता है,

अगर आप चॉकलेट खाने के प्रेमी हैं तो स्विजरलैंड आपके लिए सही जगह है क्योंकि यह दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा चॉकलेट बनाई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *