एक गेंद पर 286 रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन था ? जानिए उनका नाम और सच

लन्दन की पत्रिका पाल माल गजट 15 feb 1984 में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट के इतिहास यह अद्भुत रिकॉर्ड 19वीं सदी के अंत में इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में विक्टोरिया और स्क्रैच इलेवन के बीच खेले गए मैच में बना । आधुनिक क्रिकेट में 3 रन दौड़े जा सकते है , लेकिन ऐसा पहला कोई नियम नही था ।

और इस तरह हुआ रनों का सिलसिला

आस समय क्रिकेट में 1 गेंद पर रन लेने की सीमा तय नही था कोई भी खिलाडी जितने चाहे उतने रन ले सकता था । तब विक्टोरिया के एक बल्लेबाजब ने एक तेज शॉट खेला गेंद पेड़ की टहनियों में जा अटकी और फिर शुरू हुआ रन दोड़ने का सिलसिला आरम्भ जो 286 रनों के इतिहास बनने पर ही रुका इसके अलावा आजतक कोई इतने रन ही नही बना पाया । विरोधी टीम ने अंपायर से उन्हें रोकने की अपील की परन्तु अम्पायर इस मामले में कुछ नही कर पाया क्योकि ऐसा कोई नियम ही नही था ।

कुल मिलाकर 6 किलोमीटर दौड़े बलेबाज

अतः अंपायर ने बॉल को वापिस लेने के लिए पेड़ को काटने का ही आदेश दे दिया ??। इससे भी बात नही बनी तो बन्दूक का निशाना लगाया गया ।

कड़ी मशक्त के बाद गेंद पेड़ से उतर गई । लेकिन तब तक रनों की संख्या 286 पहुच चुकी थी । रिपोर्ट के मुताबिक 20 गज की पिच पर बलेबाजो ने 6 किलोमीटर तक की दौड़ लगाई । यह सब बिना नियमोब का ही नतीजा है । पर आजकल तो 1 बॉल क्या 10 ओवर में भी इतने रन नही बन पाते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *