एक ऐसी लड़की जिसके चेहरे पर उगते हैं पेड-पौधे

इस दुनिया में करोड़ों प्रकार की बीमारियां हैं, और कुछ ऐसी भी हैं जिनके बारे में हमने आजतक कभी सुना भी नहीं होगा | बिमारियों के इतनी प्रकार होने के वजह से कुछ तो ऐसी हैं जिनका इलाज अभी डॉक्टर्स को भी मालूम नहीं होगा |नई बिमारियों का कारण यह भी हो सकता है की आजकल लोग अपनी सेहत, पर्यावरण, खान-पान का ध्यान नहीं रखते, जिसकी वजह से वह अजीबोगरीब बिमारियों के शिकार होते हैं | इन्ही बिमारियों के बीच आज हम बात करेंगे बांग्लादेशी लड़की “सहना खातून” की जो की एक बहुत ही भयानक बीमारी से परेशान है |

सहाना खातून एक अनसुनी बीमारी “ट्री मैन सिंड्रोम” की शिकार है जिसके पिता निराश होकर उसे अस्पताल से घर वापस ले आए हैं | सहाना के पिता को लगता है की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और उनकी बेटी कभी ठीक नहीं हो सकती | इस बीमारी की वजह से सहाना के शरीर पर कठोर प्रकार की कोशिकाएं उगती हैं जो की बहुत कम लोगों में पाई जाती है | महिलाओं में इस बीमारी का सामना करने वाली इस बच्ची की उम्र सिर्फ 10 साल है | ढाका मेडिकल अस्पताल की तरफ से सहाना का उपचार अब बिल्कुल फ्री में किया जा रहा था

ढाका मेडिकल अस्पताल के डाक्टरों का कहना है की इस लड़की का इलाज संभव है मगर उसके लिए इन्हें 7,8 बार ऑपरेशन करवाने पड़ेंगे | इस टीम ने एक बार सहाना का ऑपरेशन भी किया था मगर उस ऑपरेशन के बाद से यह कोशिकाएं और भी ज्यादा मज़बूत और भयानक हो गई हैं | सहाना के पिता को लगता है की उनकी लड़की का इलाज संभव नहीं है और इसी डर की वजह से वह अपनी बच्ची को अस्पताल से वापस ले आए हैं |

माना जाता है की पूरी दुनिया में सिर्फ आधे दर्जन से भी कम लोग ही ऐसे हैं जो इस बीमारी से परेशान हैं, मगर इसके इलाज के लिए उन्हें डॉक्टरों से उपचार की ज़रुरत है | अगर इस बीमारी का सही इलाज चाहिए तो मरीजों को अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी सहायता करनी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *