एक ऐसा शहर जहां पर पल भर में ही इंसान व जानवर बन गए थे पत्थर

दुनियाभर में कई जगह ऐसी है जो रहस्यो से भरी हुई है जो कि रहस्यो के कारण ही अपनी एक अलग पहचान रखती है वैज्ञानिको ने बहुत से रहस्यो को लेकर उनके बारें में जानने कि कोशिश कि परन्तु वे उन रहस्यो का पता नही लगा पाये परन्तु आज हम आप को इटली के एक ऐसे शहर के बारें में बताने जा रहे है जो उडा देगा होशतो आइऐ जानते है इस शहर के बारें में।

बता दे ​इटली के इस शहर का नाम है पोम्पई। जो कि एक आम शहर माना जाता था परन्तु आज यह सारा शहर तबाह हो गया इस शहर के बारें में कहा जाता है कि यहा पर रहने वाले इंसान से लेकर जानवर सब पत्थर बन गयेयह देखकर पुरातत्व विभाग के होश उड गये। पुरातत्व विभाग के द्वारा इस पर खोज कि गई तो ऐसा पाया कि इसके पिछे ज्वालामुखी के फटने से सारा शहर तबाह हो गया .

इस शहर में पहने करीबन 11 हजार से 15 हजार लोग रहा करते ​थे ज्वालामुखी के फटने से शहर पर लावा बरसने लग गया जिससे कि सारे शव एक पत्थर कि तरह बन गये।यहा रहने वाले सभी लोग व जानवर सभी के शव पत्थर बने हुए है और आज ये शहर विरान पडा है इस शहर से जुडा ये राज बेहद है हैरानी में डाल देता है इस शहर को तबाह होने में थोडा भी समय नही लगा ये सभी के लिए हैरानी कि वजह है कि जितने भी शव थे वो आज एक पत्थर बन चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *