एक ऐसा व्यक्ति जो अपने सिर पर हमेशा लेकर घूमता है 100 किलों से भी ज्यादा वजन

यहां कई धर्मो के लोग रहते हैं l हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख ईसाई और भी अनेक धर्म हैं l सिक्ख धर्म के लोग सर पर पगड़ी लगाते हैं l सामान्य रूप से इस पगड़ी की लम्बाई 5-6मीटर होती हैं l मगर अवतार सिंह नाम के एक व्यक्ति की पगड़ी की लम्बाई सुनकर ही आप हैरान रह जायेंगे l इनकी पग की लम्बाई 645 मीटर हैं lअगर फुट में नापा जाये तो करीब 2116फुट की लम्बाई की यह पगड़ी अवतार सिंह अपने सर पर लगाते हैं l


इस पगड़ी को पहनने में भी उनको 5-6घंटे लगते हैं l अगर इस पगड़ी का वजन किया जाये तो इसका वजन लगभग 45किलों से भी ज्यादा हैं l इसके साथ ही पगड़ी में लगने वाले धातु के गहने और कई चिन्ह हैं l ये सभी मिलाकर वजन किया जाये तो इनकी पगड़ी का वजन 125-126किलों तक हैं l


इस पग को पहन कर वे अपने धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था को बताते हैंl और धर्म का प्रचार करते हैं lअवतार सिंह की उम्र चौसठ साल हैं l और वे पिछले 18सालों से यह पग लगा रहे हैं l अब उन्हें इसकी आदत हो गई हैं l थोड़ी देर भी नहीं लगाते हैं तो उन्हें अधूरा सा लगता हैं l इसे पहनने पर उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, जैसे छोटे दरवाजे से नहीं निकल पाते, कार में नहीं बैठ पाते आदि l लेकिन फिर भी वे अपनी पगड़ी से बहुत खुश हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *