A village where it never rains.

एक ऐसा गांव, जहां कभी नहीं होती बारिश

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां पर कभी बारिश नहीं होती ऐसा वहां की होता है तो चलिए आपको बताते हैं. आपको बता दें इस गांव का नाम अल-हुतैब है. जो यमन की राजधानी सेना के पश्चिम में है.

यहां अक्सर पर्यटक आते रहते हैं और शानदार नजारे का लुत्फ उठाते हैं। यहां पहाड़ों की चोटी पर भी इतने खूबसूरत घर बनाए हुए हैं, जिसे लोग देखते ही रह जाते हैं।

आपको बता दें कि यह गांव पृथ्वी से 32 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है गांव के चारों ओर वातावरण काफी गर्म है हालांकि सर्दियों के दौरान सुबह के समय आबाद और अधिक ठंडा होता है और गर्मियों में इतनी गर्मी होती है कि लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपने घर में ही रहते हैं ग्रामीण और शहरी प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला दोनों को जोड़ने वाला एकलौता गांव है.

https://www.facebook.com/Fiza.Hakim.0786/videos/1207611012764952/

ये मुहम्मद बुरहानुद्दीन के नेतृत्व वाले इस्माइली (मुस्लिम) संप्रदाय से आते हैं, जो मुंबई में रहते थे। साल 2014 में अपनी मृत्यु तक हर तीन साल में वो इस गांव का दौरा करते थे।

इस गांव की सबसे खास बात ये है कि यहां कभी बारिश नहीं होती। इसकी वजह ये है कि ये गांव बादलों के ऊपर बसा हुआ है। बादल इस गांव के नीचे ही बनते हैं और बरस जाते हैं। यहां का नजारा ऐसा है, जैसा शायद ही आपने कभी कहीं देखा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *