एकमात्र पुत्र होने के क्या लाभ और हानियाँ हैं? पुत्र होना कितना कठिन है?

1 काई बार माँ बाप एक लौते बेटे को या तो सर पर बिठा लेते हैं, या उसके साथ बहूत ओवर protective हो जाते हैं. दोनो ही गलत है इससे या तो बेटा बिगड़ जाता हैं या वो थोड़ा socialy ackward हो जाता हैं.

2 भहवाँन ना करे ऐसा हो पर अगर कहीं बेटे का देहांत हो जाए तो माता पिता अकेले हो जाते हैं, और खानदान का वंश भी खतम हो जाता हैं, ( पुरानी दकिया नुसी सोच).

3 घर की सारी ज़िमेदारी उसके सिर आ जाति हैं., अगर दो या तीन बेटे हो तो थोडी ज़िमेदारी कम लगती हैं.

यह तो कुछ नुक्सांन हो गए. अब बात करते हैं लाभ के बारे मैं

1 ज्यादा तर देखा जाता हैं की दो तीन भाइयो में यूनिटी / एकता नही होती, पर एक अकेला बेटे को इस चीज का अनुभव नही मिलता और वो मजे से रह सकता हैं,

2 उसे हमेशा किसी से competion feel नही होगा क्योंकि उसका कोई भाई नही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *