एंड्रॉयड ऑपरटिंग सिस्टम के मुकाबले कोई और क्यों नहीं आ सकता? जानिए

आपकी जानकारी के लिए में बता दू की इस समय गूगल अपने भविष्य के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है गूगल इस समय FUCHSIA OS नामक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है|ये OS आने वाले समय में Android और Chrome OS को replace करने वाला है|

Fuchsia OS बिलकुल एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके लिए गूगल ने एक नया kernel भी बनाया है जिसे Zircon कहा जाता है|

इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने के पीछे गूगल का मकसद है की वो एक ऐसा नया OS बनाये जो सारी devices पर एक सामान काम करे

आप जानते है की एंड्राइड को तक़रीबन सारे फ़ोन्स में उपयोग किया जाता है और Chrome OS को कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है|

गूगल चाहता है की वो भी Apple और Microsoft की तरह एक ऐसा universal ऑपरेटिंग सिस्टम बनाये जो सारे devices जैसे laptops,computers,phones पर एक सामान चले|ये एक integrated ऑपरेटिंग सिस्टम होगा

Fuchsia में ऐसी ability है की वो छोटी से छोटी devices में चल सकेगा जैसे smart watches,smart speakers,refrigerators और अन्य कही,इसीलिए इसे भविष्य का ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *