एंड्राइड एप्प बनाने के आसान तरिके अब घर बैठे मोबाइल से बनाये एप्प

 आप अपने मोबाइल से एंड्राइड एप्प  बनाकर महीने के लाखों रुपये कमा सकते है तो आइए जानते है कि आपको अपने मोबाइल एंड्राइड एप्प कैसे बनानी है। आज के इस डिजिटल युग में हर कोई अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहता है लेकिन उनके लिये एक एंड्राइड एप्प की जरूरत होती है तो आज हम इसके बारे में आपको बताने वाले है।


कुल तीन तरीके हैं जिससे आप बिना किसी डिग्री के एंड्राइड एप्प बनाना सीख सकते हैं । वो भी घर बैठे , मोबाइल से । 1. गूगल प्राइमर ऐप्प डाऊनलोड करें । इसमें इंटरनेट से संबंधित सारा ज्ञान आप मुफ्त में अपनी मातृ – भाषा में सीख सकते हैं। 2. गूगल प्ले बुक फ़ॉर डेवेल्पर्स ऐप्प डाउनलोड करें । यह ऐप्प specially android development सीखने की इच्छा रखने वाले लोगो के लिए बनाया गया हैं । इस एप्प की मदद से आप हर तरह का एप्पलीकेशन बनाना सीख सकते हैं ।

3. Google for india की वेबसाइट में जाये , और वहाँ पर आपको मेनू में programme & skills का ऑप्शन दिखेंगा , उस पर क्लिक कर अपना फ्री कोर्स जॉइन कर सकते हैं । इस वेबसाइट के सारे पेज पढ़ लो , अगर इंटरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बनानी हैं , तो । बहुत डिजिटल ज्ञान छिपा हैं । बोनस टिप्स [ गिफ्ट ] – Udacity प्रोग्राम की मदद से आप लाखो रूपये के महंगे – महंगे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी व डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फ्री में कर सकते हैं । और ये भी गूगल की ही वेबसाइट हैं । और सारी कोडिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से सीख सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *