इस दिवाली अपनों को उपहार के रूप में दें ये टॉप-5 गैजेट, आएंगे उनके बहुत काम

दिवाली (Diwali 2020) आने में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। लोग इस दिन अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाइयों के साथ गिफ्ट देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। अगर ऐसे में आप भी अपनों को कुछ गिफ्ट देने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए खास डिवाइस लेकर आए हैं, जिन्हें आप उपहार के रूप में दे सकते हैं। आइए इन खास डिवाइस पर डालते हैं एक नजर…

Amazon Kindle  

अगर आपके परिवार में किसी सदस्य या फिर दोस्त को किताब पढ़ने का शौक है, तो आप उन्हें इस दिवाली Amazon Kindle गिफ्ट कर सकते हैं। फीचर की बात करें तो 6 इंच की 167 पीपीआई नॉन-बैकलीट ई-पेपर स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें टचस्क्रीन इनपुट और इंटरनेट की भी सुविधा दी गई है। आपको बता दें कि इंटरनेट केवल वाई-फाई पर ही काम करेगा। सबसे बड़ी खासियत इस डिवाइस में ये है कि इसकी स्क्रीन सूरज की रोशनी में भी साफ दिखाई देगी।  

credit: third party image reference

Huami Amazfit BiP

Huami की Amazfit BiP शानदार स्मार्टवॉच में से एक है। इस वॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 45 दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा इस वॉच को कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर से लेकर मल्टी स्पोर्ट मोड तक का सपोर्ट मिला है।

XECH Wooden ब्लूटूथ स्पीकर

इस दिवाली आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को XECH Wooden ब्लूटूथ स्पीकर उपहार के रूप में दे सकते हैं। इस स्पीकर की बॉडी में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस स्पीकर में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में पांच घंटे का बैटरी बैकअप देती है। साथ ही इस स्पीकर में बेहतर साउंड के लिए बास दिया गया है। 

Milagrow Seagull

Milagrow Seagull को भारतीय टेक कंपनी Milagrow ने तैयार किया है। इस रोबोट का इस्तेमाल घर से लेकर अस्पताल तक में किया जा सकता है। इस रोबोट की खासियत है कि यह कोरोनावायरस जैसे खतरनाक वायरस को चंद सेकेंड में खत्म कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *