इस कंपनी ने बनाया ब्लैक फंगस के इलाज का इंजेक्शन, जानिए कीमत

देश कोरोना संग ही एक दूसरे रोग ब्लैक फंगस से भी जूझ रहा है। देश भर से म्यूकरमाइकोसिस के अब तक कई हजार मामले सामने आ चुके हैं। तेजी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के उपचार हेतु वर्धा में जेनेटेक लाइफ साइंसेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन बना लिया है।

वर्धा में जेनेटेक लाइफ साइंसेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कोशिशों के मद्देनजर ब्लैक फंगस संक्रमण के उपचार हेतु एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन को बना लिया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से इस इंजेक्शन का डिस्ट्रीब्यूशन प्रारंभ होगा। इसका दाम 1200 रुपये होगा। फिलहाल यह इंजेक्शन 7000 रुपये तक प्राप्त हो रहा है।

गड़करी के कार्यालय ने अपने ट्वीटर पर इसकी सूचना देते हुए बोला, ”केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कोशिशों से कोविड के बाद तेजी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए वर्धा में जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तैयार कर लिया है। अब तक भारत में एक ही कंपनी इसका उत्पाद करती थी। सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होगा और इसकी कीमत 1200 रुपये होगी। अभी यह इंजेक्शन 7000 रुपये तक मिल रहा है।”

केंद्र सरकार ने बोला है कि ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का प्रोडक्शन बढ़ाने हेतु 5 और कंपनियों को लाइसेंस प्रदान किया गया है। सूत्रों की माने तो, पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संसार में जहां भी इंजेक्शन उपलब्ध है, वहां से इसे खरीदा जाए। भारतीय अधिकारी दुनिया भर से इस इंजेक्शन को खरीदने के प्रयास में लग गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *