इस एक्टर के मुरीद रहे हैं संजय खान, फिल्म अब्दुल्ला बनाकर दिया था खास ट्रिब्यूट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर फिरोज खान के भाई संजय खान ने फिल्म और टीवी जगत के कई सफल प्रोजेक्ट में काम किया. एक्टर अपने समय के सबसे हैंडसम स्टार्स में से एक रहे हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर फिरोज खान के भाई संजय खान ने फिल्म और टीवी जगत के कई सफल प्रोजेक्ट में काम किया. एक्टर अपने समय के सबसे हैंडसम स्टार्स में से एक रहे हैं. जीनत अमान तक रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे साथ ही कंट्रोवर्सी में भी फंसे. सिर्फ अभिनय ही नहीं संजय खान ने फिल्म निर्देशन और निर्माण के कार्य में भी हाथ आजमाया. उन्होंने फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी. संजय खान यूं तो दोस्ती फिल्म में काम करने के बाद ही दर्शकों के चहेते हो गए थे. एक एक्टर ऐसा था जिसके प्रेरित होकर संजय खान ने अभिनय की दुनिया में आने का फैसला लिया था.

संजय खान का जन्म 3 जनवरी, 1941 को बेंगलुरु में हुआ था.जब संजय खान 12 साल के थे उस समय उन्होंने राज कपूर की फिल्म आवारा देखी थी. इस फिल्म ने संजय खान के मन में गहरा असर छोड़ा. वे फिल्मों के प्रति आकर्षित हो गए और राज कपूर के मुरीद भी. जब भी वे फिल्म आवारा देखते थे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता था. वे आवारा फिल्म के गाने सारा दिन दोहराते रहते थे. एक इंटरव्यू में संजय खान ने बताया था कि फिल्म अब्दुल्ला उनके फेवरेट राज कपूर को एक ट्रिब्यूट थी. साल 1980 में संजय खान की ये फिल्म रिलीज हुई थी. इसी साल राज कपूर का निधन हो गया था.

लीड रोल में रहे विफल

संजय खान ने साल 1964 में फिल्म हकीकत से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी साल उनकी फिल्म दोस्ती भी रिलीज हुई. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फिल्म के गाने खूब पसंद किए गए. मगर संजय खान ने अपने करियर में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया. एक लीड एक्टर के तौर पर उनकी ज्यादातर फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. उन्होंने- हकीकत, दोस्ती, दिललगी, अभिलाशा, एक फूल दो माली, पुष्पांजलि, महराजा, धुंध, त्रिमुर्ती, नागिन, अबदुल्ला और काला धंधा गोरे लोग जैसी फिल्मों में अभिनय किया. इसके अलावा वे द सॉड्‌ ऑफ टिपू सुल्तान, द ग्रेट मराठा, जय हनुमान, और 1857 क्रांति जैसी फिल्मों में काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *