इन 6 पौधों को घर में जरूर लगाएं घर में नहीं होगी पैसे की कमी

दोस्तों पेड़ पौधे लगाने से हमारे आसपास के पर्यावरण शुद्ध तो होता ही है साथ ही हमें शुद्ध हवा मिलता है लेकिन अगर धार्मिक दृष्टिकोण से देखें तो कई सारे ऐसे पेड़ है जिसको लगाने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं हो पाता है और हमारा घर सुख समृद्धि से भरा रहता है ऐसे ही आज के पोस्ट में हम 6  पौधे के बारे में बताएंगे इसे हर घर में लगाना ही चाहिए. 

==> दोस्तों शमी का पौधा हर घर में होना चाहिए और यह घर में ऐसी जगह पर लगाना चाहिए, जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आप के दाहिनी तरफ पौधा पड़ता हो.  शास्त्रों में कहा गया है इस शमी के पेड़ की पूजा करने से घर में शनिदेव का प्रकोप कम हो जाता है और आपके जीवन में आने वाली कई तरह की बाधाएं दूर होती है ऐसा कहा गया है शमी गणेश भगवान का प्रिय वृक्ष है.  इसीलिए जब हम कभी गणेश भगवान की पूजा अर्चना करते हैं तो शमी के वृक्ष की पत्तियों को उनको अर्पित किया जाता है.

==> जिस घर में केले का पेड़ होता है उस घर में हमेशा खुशहाली रहता है क्योंकि दोस्तों शास्त्रों में कहा गया है केले के पेड़ में भगवान विष्णु निवास करते हैं अगर आप हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करेंगे तो आपके घर में देवी लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती रहेंगी.  यहां भी ध्यान रखें कि जब भी घर में केले का पेड़ लगाएं वह ईशान कोण की तरफ रखें. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि विद्यार्थियों को केले के पेड़ के छांव में बैठकर अध्ययन करना चाहिए इससे उनकी पहले की अपेक्षा पढ़ाई करने की क्षमता ज्यादा बढ़ जाती है. 

==> हरसिंगार का पौधा जिससे कई लोग पारिजात भी कहते हैं इस पौधे को भी हर घर में जरूर लगाना चाहिए शास्त्रों में कहा गया है इस पौधे की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी समुद्र मंथन के दौरान जिन 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी उनमें से एक जो 11वें नंबर पर था वह परिजात यानी कि हरसिंगार का वृक्ष ही था. इसके अंदर इतने गुण हैं कि अगर आप इसको सिर्फ छूलें  तो आपके शरीर की सारी थकान मिट जाती है. यह पौधादेवगणों को सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसीलिए कहा गया है कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है उस घर में देवताओं का वास होता है उस घर में कभी भी लड़ाई झगड़े या दरिद्रता नहीं आती है हरसिंगार के छोटे-छोटे पुष्प घर के वातावरण को सुगंधित बनाए रखते हैं. आप इसे चाहे तो जमीन में या एक बड़े गमले में भी लगा सकते हैं. 

==> दोस्तों आंवले के पौधे को गुणों का खान कहा गया है इसको आयुर्वेदिक हीरा  भी कहा जाता है. आध्यात्मिक बात किया जाए तो आंवले के पौधे में माना जाता है कि माता लक्ष्मी वास करती हैं और जहां पर माता लक्ष्मी वास करेगी उस घर में दरिद्रता कहां से आएगी अब जहां माता लक्ष्मी रहेगी वहां तो भगवान विष्णु का रहना अति आवश्यक है. क्योंकि भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी जी सदैव साथ रहती हैं अगर वह दोनों साथ हैं तो आपके घर में  दोनों विराजमान होंगे. आप इसे चाहे तो जमीन में या बड़े गमले में लगा सकते हैं कई बार क्या होता है कि हमारे घर में पौधे लगाने के लिए जगह नहीं होते हैं क्योंकि आज हम बड़े शहरों में रहते हैं और यहां पर इतना जगह नहीं होता है यह पौधे लगा पाए ऐसे में अगर आप इसके चित्र को अपने बेडरूम में लगाएंगे आपको लाभ मिलेगा. 

==>   मीठा नीम या कडीपत्ता अक्सर आपनेडोसा  के साथ सांभर में खाया होगा लेकिन अगर इसके पौधों को आप अपने घर में लगाएंगे तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा इसे लगाने से शनि राहु और केतु तीनों ग्रह प्रसन्न होते हैं. 

==> भारतीय संस्कृति में खासकर के हिंदू धर्म में तुलसी के पौधों को हर घर में लगाना अनिवार्य माना जाता है अगर तुलसी के पौधा आपके घर में विद्यमान हो तो आपके घर के आसपास नकारात्मक पूजा पनप नहीं सकता,  क्योंकि तुलसी के पौधे के अंदर ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे आपके आस पास आने वाले सभी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है कोई भी बुरी आत्मा आपके घर में प्रवेश नहीं कर सकती. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *