इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स क्या है और यह कैसे काम करता है? जानिए

आज के इस आधुनिक दौर में विज्ञान ने असीम तरक्की की है और IOT उसी का एक उदाहरण है|Internet of things एक ऐसा concept जहाँ पर अपार संभावनाएं है,जहाँ पर internet की जो ताकत है उसे हमारे computers और smartphones से आगे बढ़कर कई और चीजों तक extend करना है|

इस concept का idea वैसे तो 80 और 90 के दशक में आया था लेकिन तब इसकी progress कुछ ख़ास नहीं थी|1999 में Kevin Ashton ने Internet of Things के term का इजाद किया|इसके तक़रीबन एक दशक के बाद ये तकनीक काफी evolve हुयी और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने लगी|

IOT इक्कीसवी सदी की तकनीक है जो हमारे दैनिक जीवन का एक भाग बन चुकी है और हमारे जीवन को काफी सुगम बना दिया है|शायद आपने ध्यान ना दिया हो लेकिन आप IOT तकनीक के बारे में सुनते या देखते जरुर होंगे|चाहे आपके घर में बिजली का या फिर AC का स्वतः on या फिर off होना हो या फिर आपकी tv का बिना बटन दबाये सिर्फ आपके निर्देश पर स्वतः शुरू होना हो|

IOT को हम Internet of Things के नाम से भी जानते है|अगर हम इसे तकनिकी भाषा में समझे तो IOT एक ऐसा system है जहाँ पर बहुत सारे physical objects एक दुसरे से software,sensors या फिर किसी दूसरी तकनीक से जुड़े होते है और बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के wireless network पर डाटा को collect और transfer करते है|

अगर में आपको सरल भाषा में बताऊ तो आपके जितने भी electronic devices होते है जैसे आपका phone,computer,smart watches,refrigerator,ac,lights,music system या फिर कई अन्य इन सबको किसी software या sensor की मदद से एक दुसरे के साथ जोड़ दिया जाता है|ये सब इन्टरनेट की मदद से एक दुसरे से डाटा को transfer या फिर collect कर सकते है|

उदाहरण के तौर पर अगर में आपको समझाऊं आप कही बाहर गए है और आप अपने घर की और लौट रहे है तो आपके घर में लगा smart thermostat आपकी smart car से आपकी location का पता लगा लेगा और वो आपके घर पहुँचने से पहले ही आपके घर का तापमान adjust कर देगा|

इसी प्रकार आपने movies और ads में देखा होगा की आप अपने घर पर आते है और आपके घर की lights,fans,ac या बाकि और devices खुद ही on हो जाते है और जब जरुरत ना हो तो खुद ही off हो जाते है|

इसी तरह से कुछ और उदाहरण है जैसे आपकी smart watch जो आपकी heart beats को मापती है,आपके blood pressure को measure करता है,आपकी self driving car,आपका smart refrigerator और intelligent oven जो खुदसे temprature set करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *